ब्रेकिंग
हरदा: किसानो के लिए अच्छी खबर : गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रूपये निर्धारित। पढ़े पूरी खबर हरदा: राजस्व मामलों का समय सीमा में निराकरण करें व दौरे करें, अन्यथा होगी कार्यवाही:  कलेक्टर श्री स... हरदा: खनिज विभाग की कार्यवाही रेत के अवैध परिवहन में शामिल 2 ट्रेक्टर ट्रॉली जप्त की हरदा: सड़क दुर्घटना में सास और दामाद की मौत, सुबह सुबह सड़क किनारे पानी के गड्डे में मिली लाश और बाइ... श्री खेड़ापति प्रभात फेरी मंडल के सफलतापूर्वक 2 वर्ष पूर्ण!  मंदिरों की परिक्रमा कर निकलते हैं श्रद... MP NEWS: लूट और चोरी के मामले में दो बदमाश गिरफ्तार, तीन मोटरसाइकिल जब्त!  हरदा: प्रकृति प्रेमी आयकर अधिकारी गिन्नारे ने जीव प्रेम दिखाते हुए बचाई घोड़ापछाड की जान !  देखे वीडि... प्रदेश का पहला सिद्धोदय सिद्धक्षेत्र: नेमावर मे चक्रवर्ती विवाह,आदि पुराण में इस पद्धति का उल्लेख, ख... हरदा: श्री कृष्ण सुदामा की मित्रता देखकर श्रोता हुए भाव विभोर, भागवत कथा का हुआ समापन !  हरदा: यूको बैंक में लाखो रुपए की धोखाधड़ी मामले में एक फरार आरोपी  को पुलिस ने पकड़ा!  खाता धारकों स...

हरदा से डॉ. दोगने व टिमरनी से श्री अभिजीत शाह निर्वाचित, देखे किसे कितने वोट मिले

हरदा / विधानसभा निर्वाचन के लिये मतगणना पॉलिटेक्निक कॉलेज में सम्पन्न हुई। मतगणना के बाद हरदा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अभ्यर्थी डॉ. आर.के. दोगने तथा टिमरनी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अभ्यर्थी श्री अभिजीत शाह निर्वाचित घोषित किये गये। रिटर्निंग अधिकारी हरदा श्री आशीष खरे ने विजेता अभ्यर्थी डॉ. दोगने को निर्वाचित होने संबंधी प्रमाण-पत्र प्रदान किया। इसी तरह टिमरनी विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी श्री महेश बड़ोले ने विजेता अभ्यर्थी श्री अभिजीत शाह को निर्वाचित होने संबंधी प्रमाण-पत्र प्रदान किया। इस दौरान प्रेक्षक हरदा श्री हनीश छाबड़ा, प्रेक्षक टिमरनी श्री नरिन्दर सिंह बाली, कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

- Install Android App -

हरदा विधानसभा क्षेत्र
हरदा विधानसभा में मतगणना के दौरान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अभ्यर्थी डॉ. रामकिशोर दोगने को 94553 मत मिले, जिसमें इवीएम के 93485 व डाक मतपत्र 1068 शामिल है। इसी तरह भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी श्री कमल पटेल को 93683 मत मिले, जिसमें 408 डाक मतपत्र भी शामिल है। बहूजन समाज पार्टी के अभ्यर्थी श्री प्रहलाद पेंटर को कुल 1166 मत मिले, जिसमें 7 डाक मतपत्र भी शामिल है। जनता कांग्रेस के अभ्यर्थी श्री परसराम हीरे को कुल 887 मत मिले, जिसमें 2 डाक मतपत्र भी शामिल है। आम भारतीय पार्टी के अभ्यर्थी श्री सुनिल कुमार को कुल 171 मत मिले। आजाद समाज पार्टी के अभ्यर्थी श्री सोहन उमरिया को कुल 655 मत मिले, जिसमें 5 डाक मतपत्र भी शामिल है। निर्दलीय प्रत्याशी गीता कमल पाण्डे को कुल 130 मत मिले, जिसमें 1 डाक मतपत्र भी शामिल है। निर्दलीय प्रत्याशी योगिता कांताराम दूधवाल को कुल 164 मत मिले। निर्दलीय अभ्यर्थी श्री राजेश कर्मा को कुल 1520 मत मिले, जिसमें 6 डाक मतपत्र भी शामिल है। निर्दलीय अभ्यर्थी श्री रोहित सोदे को कुल 870 मत मिले। निर्दलीय अभ्यर्थी एड्व्होकेट लोकेश कुमार तिवारी को कुल 414 मत मिले, जिसमें 2 डाक मतपत्र भी शामिल है। नोटा को कुल 2357 मत मिले जिसमें 16 डाक मतपत्र शामिल है।
टिमरनी विधानसभा क्षेत्र
टिमरनी विधानसभा में मतगणना के दौरान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अभ्यर्थी श्री अभिजीत शाह को 76554 मत मिले, जिसमें 630 डाक मतपत्र शामिल है। इसी तरह भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी श्री संजय शाह को 75604 मत मिले, जिसमें 385 डाक मतपत्र भी शामिल है। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अभ्यर्थी श्री नंदकिशोर बैठे को कुल 1159 मत मिले, जिसमें 4 डाक मतपत्र भी शामिल है। गण सुरक्षा पार्टी के अभ्यर्थी श्री भाउलाल उइके को कुल 444 मत मिले, जिसमें 3 डाक मतपत्र भी शामिल है। निर्दलीय प्रत्याशी श्री जयकुमार उइके को कुल 757 मत मिले, जिसमें 2 डाक मतपत्र भी शामिल है। निर्दलीय प्रत्याशी श्री रमेश मसकोले को कुल 3562 मत मिले, जिसमेें 61 डाक मतपत्र भी शामिल है। निर्दलीय अभ्यर्थी श्री लक्ष्मण धुर्वे को कुल 837 मत मिले। नोटा को कुल 2561 मत मिले जिसमें 14 डाक मतपत्र शामिल है।