मकड़ाई समाचार हरदा। आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यलय में स्वच्छता पखवाडे के अंर्तगत हाथ धुलाई गतिविधि का आयोजन किया गया। जिसमें सही तरीके से हाथ धोने का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में शहरी क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता, डॉ कमलेश गौड, डीएचओ.हरदा आई तिग्गा जिला मीडिया अधिकारी, सुश्री शक्ति मेढे, जिला पब्लिक नर्सिंग ओफिसर, के.के राजोरिया जिला कार्यक्रम प्रबंधक, एवं अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर जैसानी ने सभी उपस्थित कार्यकर्ताओ को बताया कि हैंड वासिंग स्वस्थ्य रहने की मूलभूत आवश्यकताओ में से एक है। हैंड वास और सही मायने में ये कई जिंदगियो को बचाता है। हमें बच्चो में शुरू से यह आदत विकसित करनी चाहिए, जो आगे चलकर उनके बहुत काम आती है। हाथो को धुलाना केवल आपके लिए ही नही अपितु हर आयु के लोगो के लिए आवश्यक होता है। और हम सबको इसकी आदत डालनी चाहिए। हैंडवास के कई लाभ होते हैं, यह आपके हाथो में से गंदे कीटाणुओ को मारता है। जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है उन्हे भी यह हर प्रकार के संक्रमण से बचाता है,यह कई हानिकारक बीमारियो जैसे निमोनिया,दस्त ,इन्फलूएंजा ,पेट के कीडे आदि जैसे रोगो से बचाता है, भयानक बीमारियो पर होने वाले खर्च से भी आपको बचाता है। आप स्वस्थ्य रहेगे तो आपका परिवार भी सुरक्षित रहेगा और आपका परिवार सुरक्षित रहेगा तो आपका क्षेत्र और इसी प्रकार आप अपने पूरे देश को सुरक्षित रख सकते है। छोटी छोटी कोशिशों से हम खुद को कई बीमारियो से बचा सकते है।