हरदा । हरदा जिले के चिकित्सा अधिकारी संघ द्वारा मांगे न मानने के विरोध में की गयी हड़ताल माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के बाद तुरंत ख़त्म कर दी गयी। हॉस्पिटल में अपनी उपस्थिति देते हुए ज़िल के सभी चिकित्सकों ने cmho हरदा को सामूहिक रूप से अपना इस्तीफा एक पत्र लिखकर सौंप दिया। इधर, cmho एचपी सिंह ने इस्तीफा ज्ञापन पत्र लेकर चिकित्सको से कहा कि जब तक इस्तीफा स्वीकार न होता। वे कार्य करें ।
मिली जानकारी में भोपाल में मुख्यमंत्री की बैठक में सभी मांगें मान ली गयी हैं।
इनका कहना है।
मध्य प्रदेश चिकित्सालय अधिकारी संघ के अंतर्गत हमारी जो मांगे थे वह पूरी नहीं हुई। उसके बाद न्यायालय के द्वारा आदेश किया गया कि आप लोगों के द्वारा जो हड़ताल की गई वह अवैधानिक है। इसलिए हम सब लोगों ने आज अपनी उपस्थिति दी है । और उसके पश्चात आज हम सभी चिकित्सक ने मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी महोदय को इस्तीफा सौंप दिया है। हम लोग यहां सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं । हमारी मांगे जो जायज है उसको न मानने के कारण इससे दुखी होकर सभी चिकित्सकों ने इस्तीफा दिया है । लगभग जिले के सभी जो रेगुलर चिकित्सक है । उन्होंने इस्तीफा दिया है । मुख्य मांगे जो है जो शासन के निर्देश उसके अनुसार प्रमोशन किया जाए । उचित वातावरण काम करने का दिया जाए और डॉक्टर और स्टाफ को रिक्वायरमेंट के अनुसार किया जाए और समय पर जो डॉक्टरों की सुविधा मिलना चाहिए, सुरक्षा मिलना चाहिए वह दी जावे।
मनीष शर्मा, सिविल सर्जन हरदा।
कल तक वह हड़ताल पर थे लेकिन हाई कोर्ट के डिसीजन के बाद इन्होंने स्ट्राइक ख़त्म करने के बाद 11 बजे सभी चिकित्सक (पीएससी सीएससी) ने एक साथ उपस्थित होकर इस्तीफा लेटर दिया कि हमने रिजाइन कर दिया । लेकिन मैने उनको सलाह दी है कि जब तक इस्तीफा स्वीकृत नहीं होता, जब तक वह कार्य करें।
एच पी सिंह, cmho हरदा