ब्रेकिंग
गीता जयंती महोत्सव कार्यक्रम के लिये अधिकारियों को दायित्व सौंपे! कृष्ण मंदिरों की साफ-सफाई, श्रृंगा... हरदा को मिली चलित अस्पताल की सुविधा, सेवा भारती से मिलेंगे मरीजों को उपकरण निशुल्क: सराहनीय कार्य: सर्व ब्राह्मण समाज संगठन द्वारा कनारदा में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 123 मरीजों ने ... हरदा : भाजपा मंडल विस्तार के साथ भाजपा बढ़ाएगी मंडलों की संख्या अब हरदा जिले में 8 की जगह होंगे 12 म... हरदा वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष नियुक्त हुए - दीपक नेमा Ladki Bahin Yojana: इन महिलाओं को किया जाएगा योजना से बाहर, नए मुख्य मंत्री के किया ऐलान, देखे पूरी ... नए साल में किसानों को मिलेगा 5000 रुपए का तोहफा, जानिए पूरी जानकारी PM Kisan Yojana हर महीने मिलेंगे ₹3000: मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना में जल्दी करे आवेदन December Ration Card List 2024: अब सिर्फ इन्हें मिलेगा राशन, जानिए कैसे करें लिस्ट चेक JMM Samman Yojana 2024: झारखंड की महिलाओं को हर महीने ₹2500, जानिए पूरी जानकारी

हरदा । अपनी माँगों को लेकर चिकित्सकों ने दिया सामूहिक इस्तीफा !

हरदा । हरदा जिले के चिकित्सा अधिकारी संघ द्वारा मांगे न मानने के विरोध में  की गयी हड़ताल माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के बाद तुरंत ख़त्म कर दी गयी।   हॉस्पिटल में अपनी उपस्थिति देते हुए ज़िल के सभी चिकित्सकों ने cmho हरदा को सामूहिक रूप से अपना इस्तीफा एक पत्र लिखकर सौंप दिया।  इधर, cmho एचपी सिंह ने इस्तीफा ज्ञापन  पत्र लेकर चिकित्सको से कहा कि जब तक इस्तीफा स्वीकार न होता। वे कार्य करें ।
मिली जानकारी में भोपाल में मुख्यमंत्री की बैठक में सभी मांगें मान ली गयी हैं।

इनका कहना है।

मध्य प्रदेश चिकित्सालय अधिकारी संघ के अंतर्गत हमारी जो मांगे थे वह पूरी नहीं हुई। उसके बाद न्यायालय के द्वारा आदेश किया गया कि आप लोगों के द्वारा जो हड़ताल की गई वह अवैधानिक है।  इसलिए हम सब लोगों ने आज अपनी उपस्थिति दी है । और उसके पश्चात आज हम सभी चिकित्सक ने मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी महोदय को इस्तीफा सौंप दिया है।  हम लोग यहां सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं । हमारी मांगे जो जायज है उसको  न मानने के कारण इससे दुखी होकर सभी चिकित्सकों ने इस्तीफा दिया है । लगभग जिले के सभी  जो रेगुलर चिकित्सक है । उन्होंने इस्तीफा दिया है । मुख्य मांगे जो है जो शासन के निर्देश उसके अनुसार प्रमोशन किया जाए । उचित वातावरण काम करने का दिया जाए और  डॉक्टर और स्टाफ को रिक्वायरमेंट के अनुसार किया जाए और समय पर जो डॉक्टरों की सुविधा मिलना चाहिए, सुरक्षा मिलना चाहिए वह दी जावे।

- Install Android App -

मनीष शर्मा, सिविल सर्जन हरदा।

कल तक वह हड़ताल पर थे लेकिन हाई कोर्ट के डिसीजन के बाद इन्होंने स्ट्राइक  ख़त्म करने के बाद 11 बजे सभी चिकित्सक (पीएससी सीएससी) ने एक साथ उपस्थित होकर इस्तीफा लेटर दिया कि हमने रिजाइन कर दिया । लेकिन मैने उनको सलाह दी है कि जब तक इस्तीफा स्वीकृत नहीं होता, जब तक वह कार्य  करें।

एच पी सिंह, cmho हरदा