ब्रेकिंग
गीता जयंती महोत्सव कार्यक्रम के लिये अधिकारियों को दायित्व सौंपे! कृष्ण मंदिरों की साफ-सफाई, श्रृंगा... हरदा को मिली चलित अस्पताल की सुविधा, सेवा भारती से मिलेंगे मरीजों को उपकरण निशुल्क: सराहनीय कार्य: सर्व ब्राह्मण समाज संगठन द्वारा कनारदा में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 123 मरीजों ने ... हरदा : भाजपा मंडल विस्तार के साथ भाजपा बढ़ाएगी मंडलों की संख्या अब हरदा जिले में 8 की जगह होंगे 12 म... हरदा वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष नियुक्त हुए - दीपक नेमा Ladki Bahin Yojana: इन महिलाओं को किया जाएगा योजना से बाहर, नए मुख्य मंत्री के किया ऐलान, देखे पूरी ... नए साल में किसानों को मिलेगा 5000 रुपए का तोहफा, जानिए पूरी जानकारी PM Kisan Yojana हर महीने मिलेंगे ₹3000: मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना में जल्दी करे आवेदन December Ration Card List 2024: अब सिर्फ इन्हें मिलेगा राशन, जानिए कैसे करें लिस्ट चेक JMM Samman Yojana 2024: झारखंड की महिलाओं को हर महीने ₹2500, जानिए पूरी जानकारी

हरदा । खिलाड़ियों के समर्थन में जाट समाज हरदा ने सोपा ज्ञापन

हरदा । दिल्ली में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ियों द्वारा दिए जा रहा धरना प्रदर्शन और उसके उपरांत भी उनकी मांगों को नहीं माने जाने के संबंध में खिलाड़ियों के समर्थन में श्री नर्मदा क्षेत्रीय जाट समाज हरदा द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर के माध्यम से आज दिया गया।

सोपी गए ज्ञापन में कहा की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक पदक विजेता पहलवानों के साथ कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष एवं सांसद बृजभूषण सिंह के द्वारा खिलाड़ियों के साथ जो बर्ताव और शोषण किया गया वह निंदनीय है जिसके कारण देश की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धूमिल हुई है जिससे आमजन में रोष है एवं जन आक्रोश है एवं कुश्ती संघ के अध्यक्ष के द्वारा प्रत्येक खिलाड़ी एवम खेल प्रेमी तथा उनसे जुड़े हुए हर व्यक्ति के साथ हर एक भारतवासी की भावना को ठेस पहुंची है इस अपराध के बाद भी उनके विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जिससे व्यथित होकर भारत की बेटियां और महिला खिलाड़ी विगत कई दिनों से दिल्ली के जंतर मंतर पर निरंतर धरने पर बैठी है।

- Install Android App -

जाट समाज इन बेटियों के साथ है और देश के प्रत्येक नागरिक की भावना भी उनके साथ जुड़ी है । इस अपराध हेतु कुश्ती संघ के अध्यक्ष एवं सांसद ब्रजभूषण सिंह को अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है अतः श्री नर्मदा क्षेत्रीय जाट समाज हरदा ने माननीय महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन देकर कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष एवं सांसद को पद से बर्खास्त कर कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग की है ।

इस अवसर पर यूवा इकाई के अध्यक्ष राजू रिणवा,केदार सिरोही दीपक सारण,सुदीप बेड़ा,मुकेश कलवानिया,धर्मेंद्र पटेल,विमल पटेल,ओम घटियाला,नरेंद्र डूडी,पीयूष गोलिया,सोहन बेड़ा,मुकेश लेगा,मोनी सिरोही,शुभम भांबू,अशोक टाडा, सुनील सेवर,दीपक बेड़ा,लवली बेडा,विनोद रियाड, मनीष खुडखुड़िया, राहुल गोलिया,रोहित लाठी,जीतू सारण,धीरू बालप,उमेश सारण,जोंटी लाठी,जीतू सेंगवा आदि उपस्थित थे।