हरदा । भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता ,पदाधिकारी ,जनप्रतिनिधि गण एवं जनमानस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100 वे एपिसोड को अपने-अपने मतदान केंद्र पर सुनेगे , यह जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री देश की जनता से प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को मन की बात के माध्यम से विभिन्न आयामों एवं रचनात्मक बातों को देश के सामने प्रस्तुत करते हैं और साझा करते हैं इसी कड़ी में इस रविवार को लगातार 100 वा एपिसोड पूर्ण होने जा रहा है इसके लिए पूरे जिले में भव्य तैयारी करते हुए प्रत्येक मतदान केंद्र पर कार्यकर्ता मन की बात सुनेंगे ,साथ ही जिले में 10 स्थान चिन्हित किए गए हैं वहां पर 100 की संख्या में कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि आम जनता मोदी जी के मन की बात को सुनेगी
साथ ही भाजपा के सभी कार्यकर्ता कार्यक्रम को संगठन ऐप एवं नमो ऐप पर की चुनिंदा फोटोग्राफ्स अपलोड करेंगे
हरदा जिले की कृषि उपज मंडी में कैबिनेट मंत्री कमल पटेल एवं सभी जनप्रतिनिधि प्रातः 11:00 मोदी जी के मन की बात को लाइव सुनेंगे इसी कड़ी में टिमरनी विधानसभा में विधायक संजय शाह के नेतृत्व में कार्यकर्ता मन की बात को सुनेंगे। उक्त जानकारी दीपक नेमा
जिला मीडिया प्रभारी के द्वारा दी गई।