मकड़ाई समाचार हरदा। वीर तेजाजी चौक पर सोमवार को पेंशनर्स एसोसिएशन ने अपनी 10 सूत्रीय मांगों को धरना देकर प्रदर्शन किया है। इस दौरान पेंशनरों ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की है। वहीं, सर्किट हाउस में प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल से मुलाकात कर संगठन की सभी मांगों को पूरा करने को लेकर गुहार लगाई है।
संगठन के जिलाध्यक्ष नंदलाल फुलरे ने बताया कि प्रदेश के साढ़े चार लाख से अधिक पेंशनर्स बीते दो सालों से अपनी ज्वलंत मांगों को लेकर ज्ञापन देकर निवेदन कर रहे है लेकिन सरकार ने संगठन की इस मांगों पर ध्यान नहीं दिया है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के पेंशनरों ने 50 हजार से अधिक पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री को भेजे गए हैं। जिसके बाद पीएम ने प्रदेश सरकार को पेंशनर्स की मांगों के निराकरण के निर्देश दिए हैं। वहीं, महंगाई और कोविड के कारण पेंशनर्स की आर्थिक स्थिति बिगड़ चुकी है। इस दौरान सभी विपरीत परिस्थितियों में जीवन यापन कर रहे हैं। अतः सरकार को एसोसिएशन की सभी मांगों का जल्द निराकरण करना चाहिए। धरना स्थल पर बड़ी संख्या में पेंशनर्स मौजूद रहे।