हरदा : 2 अप्रैल गुड़ी पड़वा के दिन मनाया जाएगा हरदा का जन्मदिन गौरव दिवस के रूप में : कृषि मंत्री कमल पटेल
कमल सांस्कृतिक मंच के तले नगर के नेहरू स्टेडियम में होगा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, युवा समाजसेवी संदीप पटेल और उनकी टीम को आयोजन की जिम्मेदारी
प्रसिद्ध भजन गायिका आशा वैष्णव बांधेंगी सांस्कृतिक कार्यक्रम का समा, देश दुनिया में हरदा का नाम रोशन करने वाली विभूतियों का होगा इसी दिन सम्मान
मकड़ाई समाचार भोपाल/हरदा। किसान नेता एवं मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री और हरदा से विधायक कमल पटेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि भारत की धर्म और संस्कृति सनातनी है।इसी को लेकर 2 अप्रैल 2022 को हिंदू नववर्ष गुड़ीपड़वा के मौके पर हरदा नगर का गौरव दिवस मनाने जा रहे है। हरदा का जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाने की तैयारियां की जा रही है। जिस की जिम्मेदारी कमल सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष एवं समाजसेवी संदीप पटेल और उनकी टीम को सौंपी गई है। मंत्री पटेल ने बताया कि गुड़ी पड़वा के दिन नववर्ष मनाते हुए हरदा के नेहरू स्टेडियम मे 2 अप्रैल की शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रसिद्ध भजन गायिका बहन आशा वैष्णव की भजनों की प्रस्तुति होगी।और वे सभी विभूतियां जो हरदा की हैं। जिन्होंने देश- दुनिया में हरदा का नाम रोशन किया है। उन्हें सम्मानित किया जाएगा।