हरदा : हंडिया तहसील के ग्राम बिछौलामाल में अजनाल नदी में नहाते समय डूबने से मृत 3 किशोरों चन्दन, मोहित व निखिल की मृत्यु हो गई थी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हरदा श्री महेश कुमार बमनहा ने राजस्व पुस्तक परिपत्र के नवीनतम प्रावधानों के तहत तीनों मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। उल्लेखनीय है कि रविवार को ग्राम बिछौलामाल में अजनाल नदी में नहाते समय चन्दन आत्मज गोविन्द, निखिल आत्मज सोहन राजपूत तथा मोहित आत्मज चैनसिंह की मृत्यु हो गई थी। तहसीलदार हंडिया से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर एसडीएम श्री बमनहा ने यह आर्थिक सहायता स्वीकृत की है तथा तहसीलदार हंडिया को निर्देश दिये गये है कि तीनों परिवारों को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता ई-पेमेन्ट के माध्यम से तत्काल भुगतान कराएं।
ब्रेकिंग