jhankar
ब्रेकिंग
मप्र में हाईवे लूट का पर्दाफाश, नागा साधु बनकर वारदात करने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नए मास्टर प्लान के तहत जिंसी चौराहे की सड़क होगी चौड़ी, टूटेंगे 200 साल पुराने मकानें एवं दुकानें केरवा डैम के फुट ओवर ब्रिज का गिरा हिस्सा, अब सभी बांधों का होगा निरीक्षण : मंत्री तुलसी सिलावट मॉडल खुशबू हत्याकांड मामला, बुर्के वाली फोटो में आधार कार्ड आया सामने जवाद अहमद सिद्दकी से जुड़ी जानकारी मांगने पर भड़के इंदौर ग्रामीण एडिशनल एसपी नजरपूरा : पांच लाख की राशि से बनेगी उमरधा ग्राम में नाली ! ग्रामीणों ने सरपंच का माना! Ladli bahna yojana मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने  निभाया अपना वादा लाड़ली बहनों के खातों में ट्रांसफर... न्यायोत्सव-2025 के अंतर्गत विधिक सहायता शिविर में किया गया गर्म कपड़ों का वितरण* हरदा न्यूज़ :स्वच्छ भारत अभियान के तहत पोषण उद्यान में किया श्रमदान* हरदा न्यूज़ :किलकारी एवं मोबाइल अकादमी कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न*

हरदा : 7 मई को निकलेगी शोभा यात्रा, आयोजन को सफल बनाने के लिए महिलाओं ने संभाला मोर्चा, घर-घर जाकर पीले चावल देकर कर रहीं आमंत्रित

मकड़ाई समाचार हरदा। भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर सर्व ब्राह्मण समाज उन्नति एवं कल्याण समिति पांच दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। आयोजन को सफल बनाने को लेकर ब्राह्मण समाज के युवा घर-घर आमंत्रण पत्र बांट रहे हैं। अब महिलाओं ने भी टोलियां बनाकर घर-घर संपर्क शुरू कर दिया है। भगवान परशुराम प्रकटोत्सव इस वर्ष हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। जिसकी तैयारी अंतिम चरण हैं। जिनमें युवाओं की टीम, वरिष्ठजनों की टीम और महिला टीम अलग-अलग तरह से तैयारी में जुटी हुई है। सर्व ब्राह्मण समाज ने कुछ दिन पूर्व से तैयारियां शुरू कर दी थी।

3 मई को अक्षय तृतीया के अवसर पर शहर के बड़ा मंदिर में सुबह 8 बजे से भगवान परशुराम का पूजन, अभिषेक और हवन विद्वान पंडितों के मार्गदर्शन में किया जाएगा। वहीं दोपहर 12 बजे महाआरती के बाद कन्या भोजन का आयोजन किए जाएगा। 4 मई को युवा संगठन जिला अस्पताल में रक्तदान करेगा। साथ ही 5 मई को परशुराम चौक पर पशुओं के लिए पीने पानी की व्यवस्था के लिए प्याऊ का शुभारंभ किया जाएगा। 5 मई को महिला संगठन कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज धर्मशाला में महिलाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करेगी।

- Install Android App -

महिला संगठन की अध्यक्ष ज्योति तिवारी ने बताया कि 7 मई को परशुराम जयंती महोत्सव को लेकर निकलने वाली भव्य शोभायात्रा के लिए महिला संगठन की सदस्य घर-घर जाकर सभी को पीले चावल देकर आमंत्रित कर रही हैं। उन्होंने बताया कि सभी ब्राह्मण परिवार से 3 मई की शाम को अपने अपने घरों में पांच पांच दीपक लगाने का आग्रह किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 7 मई को निकलने वाली शोभायात्रा में महिलाएं पीले और पुरुषों के सफेद वस्त्र धारण किए जाएंगे।

शोभायात्रा का जगह-जगह होगा भव्य स्वागत

शहर में 7 मई की शाम को निकलने वाली सामाजिक और राजनैतिक संगठन भव्य शोभायात्रा का स्वागत पुष्प वर्षा कर करेंगे। संगठन के जिला महामंत्री सुनील तिवारी ने बताया कि शोभायात्रा में समाज के सदस्य स्वच्छता का संदेश देते हुए निकलेंगे।