PF Account Benefits : अगर आप नौकरी करतैं हैं तो इस बात से वाकिफ ही होंगे कि ईपीएफओ के द्वारा पीएफ स्कीम चलाई जा रही हैं। जिसमें हर महीने मिलने वाली सैलरी से 12 फीसदी रकम ईपीएफ खाते में जाती है। जिससे कर्मचारी का रिटायरमेंट फंड बनता है। इसके साथ में भी काफी सारे फायदे हैं। जिनके बारे में लगभर सभी कर्मचारियों को नहीं पता होता है। अगर कहीं पढ़ा भी होगा तो उस पर ध्यान नहीं दिया होगा। ऐसे में इस लेख की मदद से ईपीएफ खाते के बारे में डिटेल से जान सकते हैं।
लोगों को मिलता है पेंशन का लाभ
वहीं पीएफ के तहत लोगों को पैसा दो हिस्से में जमा होता है। जिसमें पहला ईपीएफ और दूसरा ईपीएस होता है। आपकी सैलरी से जो भी 12 फीसदी पैसा कटता है तो आपको 12 फीसदी पैसा कंपनी से मिलता है। कंपनी के योगदान से ही पेंशन फंड तैयार होता है। कंपनी के योगदान से पेंशन कॉपर्स तैयार होता है। बहराल पेंशन की पात्रता 58 साल की आयु के बाद ही होती है और इसके लिए कम से कम 10 साल की नौकरी होनी चाहिए। कम से कम राशि 1000 रुपये की होती है।
मिलेगा नॉमिनेशन का लाभ
बीते कुछ समय में ईपीएफओ ने इस सुविधा के लिए सब्सक्राइबर्स को बार-बार नॉमिनेश कराने को कहा है। ऐसा आप अपने ईपीएफ खाते से किसी को भी नॉमिनी को बना सकते हैं। सब्सक्राइबर्स की मौत पर नॉमिनी को पीएफ के पैसे मिल जाते हैं।
पैसे निकालने का नियम
ईपीएफ खाते से पैसे निकालने के लिए काफी सारे ऐसे नियम हैं जिनमें आपने अपनी नौकरी बदली है तो आप आराम से ईपीएफ खाते से पैसा निकाल सकते हैं। ऐसा न करने पर आप सभी ईपीएफ का पैसा निकाल सकते हैं। जब या तो आप दो महीनों से नौकरी नहीं कर पा रहे हैं तो पैसे भी ट्रांसफर तभी किए जा सकते हैं। जब आप नई नौकरी प्राप्त कर लेते हैं।
आधा पैसा निकालने का नियम
इसके अलावा खाताधारक आंशिक निकासी कर सकते हैं। वैसे पैसा निकालने के लिए अलग-अलग नियम दिए गए हैं। आप एक साथ पूरा पैसा नहीं निकाल सकते हैं। लेकिन खाते से कुछ लिमिट तक पैसे निकाल सकते हैं। अपने भाई-बहनों और बच्चों की शादी के लिए पैसा निकाल सकते हैं। लेकिन खाता शुरु होने के 7 सालों के बाद 50 फीसदी पैसा निकाल सकते हैं।
मिलता है ब्याज
वहीं ईपीएफ खाते में ब्याज का पैसा मिलता है। जो कि कंपाउंड होता रहता है। अभी सरकार आपको ईपीएफ पर 8.15 फीसदी की दर से ब्याज दे रही है। लेकिन ईपीएस वाले कॉपर्स पर कोई रिटर्न नहीं मिलता है। आपका फंड जितना जमा होता है, उतना ही फंड भी मिलता है।
लाइफ इंश्योरेंस
वहीं यदि किसी कंपनी में लाइफ इंश्योरेंस बेनिफिट नहीं है तो वहां कर्मचारियों को स्कीम के तहत लाइफ कवरेज मिलता है। बहराल इसमें कलवरेज काफी कम मिलता है।