.मकड़ाई एक्सप्रेस 24 जबलपुर | हर माह बिजली के दाम बढ़ाने के प्रस्ताव को नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच ने उपभोक्ताओं के साथ ज्यादती बताया है। मंच ने कहा कि यह आदेश 31 मार्च 2027 तक प्रभावी रहेगा। लोगों का कहना है कि इस बिजली की बढ़ाई गई कीमतों के कारण परेशानी हो रही है। इसका विरोध विभिन्न संगठनों के द्वारा किया जाएगा।डा पीजी नाजपांडे ने बताया कि मासिक आधार पर फ्यूल चार्ज तय कर हर महीने बिजली के दाम बढ़ाना, यह उपभोक्ताओं के साथ ज्यादती है। इसके विरोध में सभी राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों का संयुक्त अभियान शुरू किया जाएगा। जब इस आदेश का प्रारूप जारी किया गया था, तब सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का हवाला देकर 20 फरवरी को आपत्ति दर्ज की थी, किंतु आपत्ति की अनदेखी की गई, अतः इस मामले में हाईकोर्ट में भी चुनौती दी जायेगी। मंच की बैठक में रजत भार्गव, वेदप्रकाश अघोलिया, मनीष शर्मा, सुशीला कनौजिया, डीआर लखेरा, राकेश चक्रवर्ती आदि शामिल थे।
ब्रेकिंग