ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 23 जनवरी 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। सुरक्षा घेरे मे दलित युवक की घोड़े पर बारात ! सुरक्षा के लिए तैनात थे 200 पुलिसकर्मी हरदा जिले की शासकीय अस्पतालों में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं: कलेक्टर श्री सिंह हरदा: कलेक्टर श्री सिंह ने गेहूं उपार्जन की तैयारियों की समीक्षा की अयोध्या में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठान को एक बर्ष पूर्ण होने पर रहटा खुर्द के ग्रामीणों ने निक... इटारसी: विहिप द्वारा राम नाम संकीर्तन एवं सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ । हरदा से नेमावर श्रद्धालुओं के लिए बनाया जाए पैदल मार्ग  जमना जैसानी फाउंडेशन ने जिला प्रशासन को सौं... इंदौर: पत्नी और सालियो की प्रताडना से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या! सुसाईड नोट मे लगाए ससुराल पर कई ... नेता प्रतिपक्ष अमरलाल रोचलानी ने हरदा नगर पालिका में भ्रष्टाचार और प्रशासनिक लापरवाही पर उठाए गंभीर ... टिमरनी: युवा समाजसेवी पार्षद पुनीत जायसवाल के सानिध्य में 55 धर्मांवलम्बियों का जत्था महाकुंभ के लिए...

हाइवे पर बेसहारा मवेशियों को ट्रक ने रौंदा, आठ की मौत

इस हादसे में 8 गाय-बछडों की मौके पर मौत हो गई, वहीं कुछ मवेशियों के घायल होने की सूचना है

मकड़ाई समाचार राजगढ़। नेशनल हाइवे 12 जयपुर-जबलपुर मार्ग पर बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। सड़क पर बैठे बेसहारा मवेशियों को एक तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। इस हादसे में 8 गाय-बछडों की मौके पर मौत हो गई, वहीं कुछ मवेशियों के घायल होने की सूचना है। घटना की जानकारी मिलने पर खिलचीपुर तहसीलदार मौके पर पहुंचे।

जानकारी के मुताबिक खिलचीपुर तहसील के जैतपुरा गांव के समीप हर दिन मवेशी हाइवे पर बैठ रहते हैं। ऐसे में बुधवार को सुबह के समय भी मवेशी बैठे हुए थे। तभी एक तेज रफ्तार ट्रक पहुंचा और हाइवे पर बैठे मवेशियों को रौंद दिया। हादसा इतना भीषण था कि ट्रक चढ़ने के कारण 8 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही कुछ मवेशी बुरी तरह से लहुलुहान हो गए थे। हादसा अलसुबह का होने के कारण मौके पर व आसपास भी स्थानीय लोग नही थे। घटना की जानकारी लगने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों व आसपास म लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी खिलचीपुर थाने पर दी। इसके बाद पुलिस व खिलचीपुर तहसीलदार आकाश शर्मा मौके पर पहुंचे थे। हालांकि ट्रक का कोई सुराग नही लग सका।

- Install Android App -

अंधेरा का फायदा उठाकर ट्रक चालक वाहन समेत फरार
ग्रामीणों ने बताया कि जिस समय हादसा हुआ, उस समय गांव में लाइट नही थी। बिजली के अभाव के कारण गांव में व आसपास अंधेरा था। इसी अंधेरे का फायदा उठाते हुए ट्रक चालक हादसे के बाद ट्रक लेकर फरार हो गया। आसपास के क्षेत्र में ट्रक को तलाशा भी गया, लेकिन उसका कोई पता नही लग सका था।
गौशाला होने के बावजूद सड़क पर थे मवेशी
जानकारी के मुताबिक इस गांव में 35 लाख की लागत से बनकर गोशाला तैयार है, लेकिन इसके बावजूद बड़ी संख्या में मवेशी सड़क पर बैठे हुए थे, जो अपने आप मे प्रशासन की बड़ी लापरवाही उजागर करता है। गौशाला होने के बावजूद आखिर मवेशियों को वहां क्यों नही रखा गया। ग्रामीणों का आक्रोश है कि यदि मवेशी गोशाला में होते तो उनकी जान बच सकती थी। कुछ लोगो का कहना है कि गोशाला पूरी तरह से खाली है व उसमे कोई मवेशी नहीं है।