मकड़ाई समाचार जयपुर । इन दिनो राज्य के कई शहरो के स्कूलो में रेल्वे की भर्तियो की परीक्षाऐं चल रही है। इसमें नकल के विभिन्न प्रकार के प्रकरण सामने आ रहे है परीक्षक शिक्षक भी हैरान है कि वि़द्यार्थी नाना प्रकारी तकनीक उपयोग कर परीक्षक को कैसे चकमा दे रहे है। भांकरोटा पुलिस ने नकल प्रकरण में दो छात्रों को अरेस्ट किया है। जिसमें बताया कि सिरसी रोड स्थित एक निजी वि़द्यालय में परीक्षा के दौरान परीक्षक को हरियाणा के लक्ष्मण नामक विद्यार्थी के चलने पर शक हुआ। परीक्षक व कमेटी के लोगो ने उससे पूछताछ की तो वह कुछ नही बोला तलाशी में उसके कान से ब्लूटूथ माइक्रोफोन डिवाईस मिली उसने फिर भी कुछ नही बताया तो फिर उसकी पेंट उतरवाई और देखा कि उसके अंडर वियर में एक डिवाईस थी जो मोबाईल की तरह काम करती थी। इससे उसे आवाज सुनने को मिल जाती थी।
ब्रेकिंग