मकड़ाई समाचार देवास। मैंने कुछ नहीं किया… मुझे पुलिस पर भरोसा है। आप लोग तो बिना जाने अपराधी बना देते हो। मैंने कुछ नहीं किया है, जांच चल रही है। यह बात हनी ट्रैप की आरोपित जोया ने आरोपों के सवालों के जवाब में गुस्से व अकड़ में मीडिया के सामने कही। भीलवाड़ा से जोया को लेकर कोतवाली पुलिस की टीम गुरुवार रात को देवास पहुंची थी।
जब रात में कोतवाली थाने पर पुलिस वाहन से उतरी जोया से मीडिया ने आरोपों को लेकर सवाल किया तो उसने गुस्से में कहा कि उसे पुलिस पर पूरा भरोसा है। जांच कर रही है। मैंने कुछ नहीं किया है। हालांकि पूछताछ के बाद जब पुलिस जोया का बाहर लेकर निकली तो उसके सुर बदले थे। वह मीडिया के सवालों पर खामोश रही।
हनी ट्रैप मामले में प्रकरण दर्ज होने के बाद लंबे से पुलिस लंबे जोया उर्फ मोनिषा डेविड निवासी भीलवाड़ा की तलाश में जुटी थी। गुरुवार से ही उसे देवास लाए जाने की चर्चा थी। दिनभर चर्चा के बाद रात को उसे कोतवाली थाने पर उसे लाया गया और पूछताछ शुरू की गई। शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। मामले में कोतवाली थाना प्रभारी महेंद्र परिहार ने कहा कि भीलवाड़ा से जोया को पकड़ लाया गया है। पूछताछ की जा रही है। शुक्रवार को न्यायायल में पेश किया जाएगा।
फोन पर दोस्ती के बाद ब्लैकमेल किया, नौ लाख रुपये लिए थे
जोया ने डा. पवन चिल्लोरिया से फोन पर दोस्ती की थी। इसके बाद उनके बीच धीरे-धीरे बातों का सिलसिल बढ़ें। उसके बाद जोया देवास मिलने पहुंच गई थी। मुलाकातों के सिलसिले के बाद धमकी देकर डाक्टर से करीब नौ लाख रुपये धमका कर ले लिए।
यह है मामला
मामले में डा. पवन चिल्लोरिया ने कोतवाली पुलिस को आवेदन 19 अगस्त को सौंपा था। उसके आधार पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की थी। इस पर कोतवाली पुलिस ने युवती जोया उर्फ मोनिषा डेविड निवासी भीलवाड़ा राजस्थान के अलावा अन्य दो आरोपित डा. संतोष दाबाड़े और डा. महेंद्र गालोदिया निवासी टोंकखुर्द देवास के खिलाफ विभिन्ना धाराओं में केस दर्ज किया है।