के के यदुवंशी मकड़ाई समाचार सिवनी मालवा। शहर के मंदिरों से मंगलवार को ढोल में बैठकर भगवान श्रीकृष्ण निकले कुशवाहा समाज, राठौर समाज, बड़ा मंदिर ,, क्षत्रिय मंदिर ,गणेश मंदिर, जगदीश मंदिर, सहित मंदिरों से डोल में भगवान श्रीकृष्ण को सुंदर सजाया गया करीब सौ सालों से यहाँ पर डोल ग्यारस के अवसर पर परंपरागत तरीके से डोल को तैयार किया जाता हैं। कुशवाहा समाज के अध्यक्ष देवी कुशवाहा ने बताया कि बनने वाले डोल को रेशमी कपड़े, कागज के ताव, से डोल को तैयार किया जाता है। शहर भ्रमण कर विमान नदी में घाट पूजने के बाद वापस मंदिर में आते हैं डोल सजाकर उसमें भगवान कृष्ण को बैठाकर भ्रमण कराया जाता है वही।महिलाओं ने घरों के सामने डोल का पूजन कर भगवान के दर्शन किए शहर के मंदिरों से निकल रहे डोल पर्व काफी उत्साह के साथ मनाया आकर्षक साज सज्जा कर डोल ग्यारस को चल समारोह निकाला गया जहां महिला और पुरुष नृत्य करते जा रहे थे ऐसा लग रहा था जैसे भगवान धरती पर आ गए हैं।
ब्रेकिंग