jhankar
ब्रेकिंग
हरदा न्यूज़ :अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर पोखरनी में संगोष्ठी सम्पन्न* हरदा न्यूज़ : बाल अधिकार पाठशाला: प्रयास सामाजिक संस्था हरदा द्वारा बाल अधिकार पाठशाला का आयोजन हुआ । हरदा न्यूज़ : स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन* मध्यप्रदेश न्यूज़ : मुख्यमंत्री डॉ. यादव किसानों के खाते में भावांतर की राशि अंतरित की* मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस की कमान यश घनघोरिया को सौंपी मध्य प्रदेश पराली जलाने के मामलों में बना देश का नया हॉटस्पॉट मप्र में ठंड का कहर, 4 दिनों तक शीतलहर का अलर्ट हरदा न्यूज़ : तीन दिवसीय जननायक गौण्ड इतिहास की नृत्य नाट्य प्रस्तुतियां समारोह हुआ सम्पन्न* जे फार्म सर्विस ऐप से किसान भाई कृषि यंत्रों को किराये पर आसानी से प्राप्त कर सकते हैं* हरदा जनसुनवाई में तीन बार शिकायत की फिर भी नहीं हटा अवैध अतिक्रमण, नपा सीएमओ अतिक्रमण हटाने के आदेश ...

हीरापुर, जयमलपुरा व बघवाड़ में ‘मतदाता सूची सशक्तिकरण शिविर’ 7 जून को

हरदा / जिले में मतदाता सूची को अद्यतन एवं शुद्धीकरण के लिये बीएलओ व सुपरवाईजर स्तर पर ‘‘मतदाता सूची सशक्तिकरण शिविर’’ आयोजित किये जा रहे है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि 7 जून को विधानसभा क्षेत्र हरदा के ग्राम हीरापुर के ग्राम पंचायत भवन में शिविर आयोजित होगा। इस शिविर में ग्राम हंडिया, हीरापुर, बागरूल, देवास, कोलीपुरा, खेड़ीनीमा व झुगरिया के ग्रामीण शामिल होंगे। इसी प्रकार ग्राम जयमलपुरा के शासकीय प्राथमिक शाला भवन में शिविर आयोजित होगा, जिसमें टेमलाबाड़ीमाल, टेमलाबाड़ी रैयत, कानपुरा, जयमलपुरा, प्रतापपुरा, मक्तापुर, मोरगढ़ी, गोपालपुरा, भंवरदीमाल व जूनापानी के ग्रामीण शामिल होंगे। इसके अलावा टिमरनी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बघवाड़ के शासकीय प्राथमिक शाला भवन में भी 7 जून को शिविर आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में ग्राम बिच्छापुर, बघवाड़, रायबोर, छिदगांवमेल, पिपल्याकला, सामरधा व बारजा के ग्रामीण शामिल होंगे। उन्होने बताया कि इन शिविरों का आयोजन दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा।
कलेक्टर श्री गर्ग ने बताया कि इन शिविरों का आयोजन मतदाता जनसंख्या अनुपात अनुसार 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों का शतप्रतिशत पंजीयन मतदाता सूची में कराने के उद्देश्य से किया जा रहा है। उन्होने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्येक वर्ष में चार अर्हता तिथि अनुसार आगामी अप्रैल, जुलाई व अक्टूबर 2023 में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले मतदाताओं के आवेदन अग्रिम रूप से प्राप्त करने की कार्यवाही भी शिविर में की जाएगी।