ब्रेकिंग
क्रिकेट मैच में जीत का जश्न मना रहे पुलिस आरक्षक शुक्ला को आया अटैक हुई मौत! पल भर में खुशिया बदली ग... हरदा : कलेक्टर श्री जैन के निर्देश ,जिले को स्वच्छ सुंदर बनाएं रखना है। : सड़क पर कचरा फेकने व दुकान ... कलेक्टर श्री जैन ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं लवमैरिज का मामला - मेरी पत्नी लापता पत्नी वापिस दिलाओ ! हरदा जिला प्रशासन से लगाई गुहार ,देखे वीडियो धर्म से ऊपर इंसानियत: मुस्लिम युवक का हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार, बेटियों ने दी मुखाग्नि Aaj ka rashifal: आज दिनांक 29 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Harda MP: सड़क दुर्घटना में घायल दिनेश को उपचार हेतु ‘‘एयर एम्बुलेंस’’ से भोपाल भेजा, मुख्यमंत्री ने ... हरदा मप्र: विकासखण्ड स्तरीय रोजगार शिविरों में 99 युवा चयनित पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में आदित्य धार्मिक ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। हरदा: नपा परिषद हरदा में सफाई कर्मचारीयो और अन्य कर्मचारियों को समय ओर नहीं मिल रहा वेतन, बीते दो मा...

हैवानियत में शैतान भी पीछे : कब्र से लड़की की लाश निकालकर किया रेप, पुलिस की गोली से मिली सजा-ए-मौत

पाकिस्तान। एक दरिंदे ने शैतान को भी पीछे छोड़ दिया।उसकी करतूत जानकर आपका दिल दहल सकता है। सिंध में बीती 13 अगस्त को जब पाकिस्तान जश्न-ए-आज़ादी मनाने की तैयारी कर रहा था। उसी दिन सिंध प्रांत के थट्टा जिले में के गांव असरफ चांडीओ में दफन की गई एक 14 साल की लड़की की लाश आरोपी ने कब्र से बाहर निकाल ली और फिर उसके साथ बलात्कार जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया।

बताया जा रहा है कि आमना चांडीओ नाम की लड़की की बुखार की वजह से एक दिन पहले मृत्यु हो गई थी। उसे करीबी कब्रिस्तान ग़ुलामुल्लाह में सभी रीति रिवाज से दफ़न किया गया था। लेकिन उसी रात इलाके के एक सनकी शख्स ने लड़की के शव को पहले कब्र से निकाला और वहां से आधे किमी दूर एक झाड़ी में ले जाकर उसके साथ रेप किया और फिर शव को वहीं झाड़ियों में छोड़कर फरार हो गया। इस शख्स का नाम रफीक चांडीओ है जो उस इलाके का गुंडा है।

सुबह कुछ बच्चों की नजर पड़ी कि लड़की की कब्र खुदी हुई है और उसमें लाश नहीं है। बच्चों ने फौरन इस बात की जानकारी लड़की के पिता को दी। पिता और गांव वाले मौके पर पहुंचे। पुलिस भी आई और शव को ढूंढने का काम शुरू हुआ। कुछ ही देर में एक झाड़ी में लड़की का शव उन्हें मिला। लड़की के शरीर से कफ़न गायब था।कपडे भी अस्त व्यस्त थे। पुलिस ने तुरंत शव को पहले पास के हॉस्पिटल में पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद रेप की पुष्टि कर दी।

- Install Android App -

इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई और तनाव बढ़ गया। लोग गुस्से में आकर पुलिस के खिलाफ भी अपनी नाराज़गी जाहिर करने लगे। लड़की के पिता रमज़ान चांडीओ ने भी पुलिस वालों पर आरोप लगाते हुए कहा कि घटना की सूचना पुलिस को देने के कई घंटों बाद पुलिस आई और जिसपे हमें शक है उस आरोपी को पकड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही है। अन्य परिवार वालों ने गुंडे आरोपी को पकड़ सीधे गोली मारने की मांग करते हुए कहा कि सिर्फ उसे पकड़ेंगे तो वह जेल जाएगा, पैसे खर्च करके छूट जाएगा और फिर से इस तरह की घटना को अंजाम देगा।

घटना की सूचना के बाद नेता प्रतिपक्ष सिंध विधानसभा हलीम आदिल शेख भी लाव लश्कर के साथ गांव पहुंचे और परिवार वालों से मिलकर इस पर दुःख जताते हुए कहा कि इससे अफसोसनाक, दर्दनाक और शर्मनाक बात नहीं हो सकती कि एक लाश को कब्र से निकाल कर उसके साथ ज्यादती की जाए। हलीम आदिल शेख ने स्थानीय पुलिस से बात करके आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके उसे फांसी पर चढ़ाने की मांग कर दी।

वहीं जमीयत उलाम-ए-इस्लाम पाकिस्तान के महासचिव मौलाना राशिद महमूद सूमरो ने भी इस बर्बरतापूर्ण घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि गुलामुल्लाह के पास गांव में हुई घटना शर्मनाक है। मैं घटना की कड़ी निंदा करता हूं।

इंसानियत को शर्मसार करने वाली इस घटना के बाद और चौतरफ़ा दबाव के बाद पुलिस भी एक्शन में आई और आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम गठित कर दी।पुलिस ने फिर इलाके में छापामारी अभियान चलाया जहां आरोपी रफीक चांडीओ को एक झाड़ी में पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान आरोपी ने पुलिस वालों पर गोली चला दी। जवाब में पुलिसवालों ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए उसे मार गिराया।

थट्टा के एससपी डॉ इमरान खान ने इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी रफीक चांडीओ एक पेशेवर मुजरिम है। वह करीब 10 साल से इलाके में लूटपाट, डकैती और प्रॉपर्टी कब्ज़ा करने जैसे अपराध करता आया है और पूर्व में जेल भी गया है। इस तरह का घिनौना अपराध जिसके बारे में लोग सोच भी नहीं सकते, उसने ऐसा काम कर डाला। ऐसे लोग इंसान के भेष में हैवान हैं।

गौरतलब है कि पाकिस्तान में यह पहली बार नहीं है जब कब्र से किसी महिला की लाश निकाल कर रेप किया गया हो। नवंबर, 2019 में कराची में भी ऐसी ही एक घटना हुई थी, जिसमें एक महिला की लाश को कब्र से निकालकर रेप किया गया था।