Maharashtra Politics : महाराष्ट्र में सीएम एकनाथ शिंदे का गुट उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना के मुकाबले ज्यादा मजबूत होता जा रहा है। एकनाथ शिंदे गुट जल्द ही उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका दे सकते हैं। दरअसल विधायकों के बाद अब बड़ी संख्या में शिवसेना सांसद भी बगावत करते हुए शिंदे गुट में शामिल हो सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक शिवसेना के 18 में से 15 सांसद एकनाथ शिंदे के संपर्क में हैं। अगर ये सांसद शिंदे गुट में जाते हैं तो शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की करारी हार मानी जाएगी। बीती रात ही एकनाथ शिंदे ने शिवसेना सांसदों के साथ अहम बैठक की थी और दो तिहाई सांसदों का अलग गुट बनाने की कोशिश की जा रही है।