ब्रेकिंग
सड़क दुर्घटना पीड़ितों की नगदी रहित उपचार स्कीम, दुर्घटना तारीख से 7 दिनों में प्रति व्यक्ति 1 लाख 50 ... हरदा: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सिंह ने खिरकिया के ग्रामों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया Aaj ka rashifal: आज दिनांक 20 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा पुलिसकर्मी की हरकत ने बताया शराब से नजदीकी - है जरूरी! दूरी नहीं हो रही बर्दाश्त, विभाग की मुहि... देश मे पहली बार डिजिटल अरेस्ट मामले मे 9 लोगों को उम्रकैद की सजा !अविश्वसनीय मगर सत्य ठगो ने 108 लोग... हंडिया : 05 वर्ष तक के बच्चों की दस्तक टीम द्वारा की जाएगी स्क्रीनिंग व समुचित उपचार, Handia News: करणी सेना पर हरदा में बीते दिनों हुए लाठीचार्ज के खिलाफ हंडिया में आज बंद रहा बाजार,,, बिग न्यूज सिवनी मालवा: विधायक के गृह ग्राम बगवाड़ा में स्कूल शिक्षक ने छात्राओं के साथ की छेड़खानी हरदा: राजपूत छात्रावास में हुई बर्बरता की सर्व समाज ने की निंदा, हरदा जिला पूर्ण रूप से रहा बंद ! रै... स्पा सेंटर से पर पुलिस ने दी दबिश सात युवतियों सहित समेत नौ धराये ! पुलिस ने सीसीटीवी डीवीआर, मोबाइल...

क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद राजनीति के मैदान में उतरेंगे हरभजन सिंह ? पूर्व स्टार स्पिनर ने कही ये बात

जलंधर। दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने पिछले दिनों क्रिकेट को अलविदा कह दिया। भारतीय क्रिकेट के इस दिग्गज खिलाड़ी ने अभी यह फैसला नहीं लिया है कि उन्हें क्या करना है। पिछले दिनों वह भारत के पूर्व क्रिकेटर और पंजाब कांग्रेस के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू से मिले थे। इसके बाद से अटकलों का बाजार गर्म है। लोग कयास लगा रहे हैं कि वह राजनीति में इंट्री कर सकते हैं। हालांकि, उनका कहना है कि उन्होंने इसे लेकर कुछ भी तय नहीं किया है। साथ ही कहा है कि वह खेल के साथ जुड़े रहना चाहते हैं।

समाचार एजेंसी एएनआइ से बता करते हुए हरभजन ने कहा, ‘मुझे  सोचना होगा कि मुझे आगे क्या करना है। मैं जो कुछ भी हूं खेल की वजह से हूं। मैं खेल के साथ बना रहना पसंद करूंगा। खेल के साथ हमेशा बना रहना चाहता हूं। मैं खेल से जुड़े रहने के लिए कुछ न कुछ करता रहूंगा, आइपीएल टीमों में से किसी का मेंटर बन सकता हूं, कमेंट्री करता रहूंगा या खेल से जुड़े रहने के लिए कुछ करता रहूंगा, लेकिन मैं इस समय राजनीति में कदम रखूंगा या नहीं? यह मुझे नहीं पता। ‘

- Install Android App -

हरभजन ने आगे कहा, ‘ सही समय आने पर मैं उस पर फैसला लूंगा और देखूंगा कि आगे बढ़ने के लिए मेरे लिए यह सही तरीका है या नहीं। मैं राजनीति में चीजों के दूसरे पक्ष को लेकर निश्चित नहीं हूं। इसलिए, मुझे इस पर निर्णय लेना होगा कि मैं इसमें शामिल होना चाहता हूं या नहीं। हां मैं खेल से जुड़ना पसंद करूंगा। मुझे मेंटर के तौर पर या कमेंट्री करते हुए दिख सकता हूं। क्रिकेट के साथ कुछ करने के लिए तैयार हूं।’

जालंधर के इस खिलाड़ी ने आखिरी बार मार्च 2016 में एशिया कप में यूएई के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था और उसके बाद फिर से भारत के लिए नहीं खेल सके। करीब पांच साल तक कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलने के कारण, हरभजन को उम्मीद नहीं थी कि वे फिर से भारत का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं। भारतीय आफ स्पिनर ने देश के लिए 103 टेस्ट, 236 एकदिवसीय और 28 टी 20 आई खेले। टेस्ट में 417 विकेट, सीमित ओवरों के क्रिकेट में 294 विकेट लिए।