ब्रेकिंग
सड़क दुर्घटना पीड़ितों की नगदी रहित उपचार स्कीम, दुर्घटना तारीख से 7 दिनों में प्रति व्यक्ति 1 लाख 50 ... हरदा: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सिंह ने खिरकिया के ग्रामों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया Aaj ka rashifal: आज दिनांक 20 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा पुलिसकर्मी की हरकत ने बताया शराब से नजदीकी - है जरूरी! दूरी नहीं हो रही बर्दाश्त, विभाग की मुहि... देश मे पहली बार डिजिटल अरेस्ट मामले मे 9 लोगों को उम्रकैद की सजा !अविश्वसनीय मगर सत्य ठगो ने 108 लोग... हंडिया : 05 वर्ष तक के बच्चों की दस्तक टीम द्वारा की जाएगी स्क्रीनिंग व समुचित उपचार, Handia News: करणी सेना पर हरदा में बीते दिनों हुए लाठीचार्ज के खिलाफ हंडिया में आज बंद रहा बाजार,,, बिग न्यूज सिवनी मालवा: विधायक के गृह ग्राम बगवाड़ा में स्कूल शिक्षक ने छात्राओं के साथ की छेड़खानी हरदा: राजपूत छात्रावास में हुई बर्बरता की सर्व समाज ने की निंदा, हरदा जिला पूर्ण रूप से रहा बंद ! रै... स्पा सेंटर से पर पुलिस ने दी दबिश सात युवतियों सहित समेत नौ धराये ! पुलिस ने सीसीटीवी डीवीआर, मोबाइल...

चाची के चक्‍कर में पड़ गया दो बच्‍चों का बाप, नवादा वाली महबूबा के लिए कराई पत्‍नी की हत्‍या

पकरीबरावां में बीते सोमवार की रात्रि पकरीबरावां थाना क्षेत्र के एरुरी पंचायत के ग्राम बरियारपुर में कुएं से एक विवाहिता का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं, विवाहिता के घरवालों ने उसके पति पर हत्या का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं मायके पक्ष के लोगों ने मृतिका के सास और देवरानी को पकड़कर पुलिस को सौप दिया और पति मौका देखकर वहां से भाग निकला। पुलिस ने सास, देवरानी और चाची को थाने लाकर पूछताछ शुरू कर रही है।

पिता ने थाना को आवेदन देकर लगाया न्याय की गुहार

पिता कादिरगंज ओपी थाना क्षेत्र के साकिन सहजपुरा निवासी नरेन्द्र कुमार चौहान ने थाना को आवेदन देते हुए बताया कि लगभग 9 वर्ष पूर्व अपनी बेटी की शादी हिंदू रीति रिवाज से पकरीबरावां थाना क्षेत्र अंतर्गत बरियारपुर गांव निवासी जयप्रकाश चौहान के पुत्र दिनेश चौहान से विवाह कराया था। जब से शादी के बाद से ही बराबर मेरी बेटी को प्रताड़ित किया जाता था एवं उसके सास, ससुर, देवर, गोतनी, ननंद कई बार इनको मारपीट कर घर से निकाल भी दिया गया था।

छह माह पूर्व ही हुई थी पंचायती

मृतिका के पिता ने बताया कि बार-बार मेरी बेटी को मारपीट एवं पड़तालित करता था तो लगभग छह माह पूर्व दोनों में समझौता करा दी गई थी और मेरी बेटी को रखने को तैयार हुआ गया था। मृतिका पिंकी देवी उर्फ लक्ष्मी देवी को दो बच्चे है। एक सत्यम कुमार पांच वर्ष लड़का है दूसरा शिवानी कुमारी दो वर्ष की बेटी है।

- Install Android App -

विवाद के बाद घर छोड़कर चली गई थी महिला

मृतिका की पहचान 25 वर्षीय पिंकी देवी उर्फ लक्ष्मी देवी के रूप में हुई है। ग्रामीणों के मुताबिक लक्ष्मी और उसके पति दिनेश चौहान के बीच बीते सोमवार शाम को किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद से ही महिला घर से गायब थी। हालांकि महिला के मायके पक्ष ने आरोप लगाया है कि विवाहिता की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया गया है।

पति का चाची से है अवैध संबंध, पत्नी को रास्ते से हटाया

चाची से अवैध संबंधों के चलते पति ने ही पत्नी की हत्या कर कुआं में फेक दिया था। मामले को जांच करते हुए पुलिस ने तीन महिला को पूछताछ के लिए थाने लाया गया, जबकि आरोपी पत्ति फरार हो गया। मृतिका के पिता ने बताया कि मेरे दामाद को चचेरी चाची रिंकू देवी के साथ कई दिनों से अवैध संबंध था। जिसके बजह से मेरी बेटी की हत्या कर दिया।

क्या कहती है पुलिस

पकरीबरावां एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि बरियारपुर गांव के कुआं से एक महिला का शव को बरामद किया गया है। वहीं मृतिका के पिता नरेन्द्र कुमार चौहान द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है।