जोबट – टिकट के लालच में थामा भाजपा का हाथ ऑडियो रिकॉर्डिंग हुई वायरल, रावत बोले तुम तैयारियां करो, टिकिट भी मिलेगी। जीतेंगे तो मंत्री भी बनेंगे
जोबट चुनावी अपडेट ।
योगेश चौहान मकड़ाई समाचार
चुनावी दांव पेंच में एक अहम किस्सा निकल कर आया सामने
जोबट विधानसभा चुनाव की हलचल मे एक काल रिकार्डिंग सामने आई है। जिसमे विशाल रावत व उनके समर्थक मुनसिंग की काल रिकार्डिंग सामने आई है। जिसमे विशाल रावत ने पूरा भरोसा दिलाया कि उन्हें पक्का सीट मिलेगी , व आप लोग बस तैयारी करो ,वही कांग्रेस सरकार में कार्यकर्ताओ की कोई वैल्यू नही हे कहा गया ।,
अब उनका दावा देखना होगा कितना सही साबित होगा क्या सच में उनकी सीएम शिवराज सिंह चौहान से इस तरह की बात हुई । , क्या उन्हे या उनकी माताजी की टिकट भाजपा से फिक्स है। ये तो आने वाला वक्त ही दिखाएगा ,,लेकिन यह कहना गलत नही हे की उम्मीदवारी को लेकर ही कांग्रेस को छोड़ने का इतना बड़ा कदम सुलोचना रावत व विशाल रावत ने उठाया हे । इसके पीछे क्या कारण सिर्फ सीट है।
खेर वक्त के साथ सच्चाई सामने आ ही जाती हे रिकॉर्डिंग में साफ विशाल रावत द्वारा बताया गया है की उनका कांग्रेस को छोड़ना चुनावी सीट ही है। साथ ही बायरल ऑडियो में वह कार्यकर्ता से कह रहै है कि आप हमें देखो हम सिर्फ जोबट का विकास चाहते है। ओर बीजेपी पर विश्वास कर उन्होंने उठाया हे यह कदम उठाया है।
लेकिन क्या बीजेपी उनके सैकड़ो कार्यक्रता जो अपनी अपनी उम्मीदारी को लेकर बढ़ चढ़कर हल्ला बोल रहे हे उनको नाराज करेगी ,क्या कांग्रेस के नेता को अपनी ओर सीट का लालच से खीचकर उन्हे बना देगी दावेदार।
दरअसल यह चुनावी माहौल है। यह कुछ कह नहीं सकते । बड़े नेता गिरगिट की तरह रंग बदलते है। यह कोई नई बात नही है। बस छोटे कार्यकर्ता झंडे बैनर उठाते हुये अपना जीवन समर्पित कर देते हे ओर बड़े नेता दो दिन में ही सीट पा लेते है ।
फिलहाल अभी सीट की घोषणा नही हुई है।
नॉट- बायरल ऑडियो की मकड़ई समाचार पुष्टि नही करता है।