दिग्विजय सिंह को कामेडी शो करवाना ही है तो जो आलू से सोना बनाते हैं, उन्हें बुला लें : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा
मकड़ाई समाचार भोपाल। विवादास्पद हास्य कलाकार कुणाल कामरा और मुनव्वर फारुकी को भोपाल में कार्यक्रम का आमंत्रण देकर कांग्रेस नेता व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह विवादों में घिर गए हैं। गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने वाला कोई शो (कार्यक्रम) होगा तो उसका स्थान जेल होगा। किसी को किसी की भावनाओं से खेलने की अनुमति नहीं होगी।