jhankar
ब्रेकिंग
स्मृति मंधाना-पलाश मुछाल की शादी हो गई है कैंसिल  सागर: बहेरिया थाना क्षेत्र में शराब को लेकर विवाद, तलवारें चलीं, फायरिंग हुई और गाड़ी में लगाई आग हरदा न्यूज़ : प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हरदा मे... भोपाल: हलालपुर के पास लाल बस डिवाइडर से टकराई, बड़ा हादसा टला PM आवास योजना में घोटाला : बालाघाट नगरपालिका की वसूली प्रक्रिया पर संकट पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बाबा महाकाल के दर्शन किए भारत को 1500 किमी रेंज की कालिब्र क्रूज मिसाइलें देगा रुस अमेरिकी हमले में नाव में सवार 11 लोगों की मौत पर घिरे ट्रंप व हेगसेथ माइकल नीसर के पंजे से ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल की सिवनी मालवा: सात दिवसीय कोयापुनेम धर्म दर्शन (गोंडी गाथा 7 दिसम्बर 2025, 

पैतृक जमीन के विवाद में रिटायर्ड फौजी बडेे़ भाई नेे छोेटे को मारी गोली,पुलिस ने बुलाया तो हुआ थाने में हाजिर

मकड़ाई समाचार ग्वालियर | रिटायर्ड फौजी ने अपने ही छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना शनिवार शाम करीब 4 बजे महाराजपुरा इलाके में गंगा बिहार की है। गोली मारने के बाद रिटायर्ड फौजी भाग गया था, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने जब उससे फोन पर बात की तो थाने में हाजिर हो गया। हत्या की वजह के बारे में पूछताछ करने पर बोला- छोटा भाई शराब के नशे में घर आकर गालियां दे रहा था, तोड़फोड़ कर डाली। पहले तो झगड़ा न बढ़े इसलिए में भाग गया, जब पत्नी पर ही हमला कर दिया तो बर्दाश्त से बाहर हो गया इसलिए उसे मार डाला।

यह पूरी घटना पैतृक जमीन को लेकर भाइयों के बीच चल रहे विवाद की वजह से हुई। महाराजपुरा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।मूल रूप से मुरैना स्थित तरसरा गांव के रहने वाले शिवमोहन तोमर उर्फ बंटी और श्यामू तोमर सगे भाई थे। शिवमोहन तीन साल पहले ही भारतीय सेना से रिटायर्ड हुआ है। शिवमोहन का बड़ा भाई भी सेना में है और अभी लद्दाख में उसकी पदस्थापना है। श्यामू तीनों भाइयों में सबसे छोटा था। पोरसा में इनकी पैतृक जमीन है, जिसे लेकर शिवमोहन और श्यामू में विवाद चल रहा था। श्यामू गांव में ही रहता था, जबकि शिवमोहन ग्वालियर के महाराजपुरा इलाके में स्थित गंगा बिहार में अपनी पत्नी व बच्चों के साथ रहता है।

शनिवार दोपहर करीब 2.30 बजे श्यामू जमीन के दस्तावेज लेकर ग्वालियर आ गया। वह सीधे शिवमोहन के घर पहुंचा, यहां शराब के नशे में घर के बाहर खड़ा होकर उसे अपशब्द कहने लगा। शिवमोहन ने समझाने का प्रयास किया तो वह हमला करने पर उतारू हो गया। शिवमोहन ने झगड़ा टालने के लिए अपनी बाइक उठाई और घर से चला गया। जैसे ही वह गया तो श्यामू ने पत्थर फेंकना शुरू कर दिए। घर के अंदर घुस गया और तोड़फोड़ शुरू कर दी। जब शिवमोहन की पत्नी ने रोका तो उस पर भी हमला कर दिया। उसने रोते हुए शिवमोहन को फोन किया तो घर पर आ गया और उसने घर का चैनल गेट बंद कर लिया। इसके बाद भी श्यामू नहीं माना और पत्थर फेंकने लगा। गुस्से में उसने अपनी 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक उठाई और गोली चला दी। गोली श्यामू के सीने में लगी और आरपार हो गई। गोली लगते ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद वह भाग गया। हत्या होने के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस को लोगों ने सूचना दी। एएसपी ऋषिकेष मीणा, सीएसपी महाराजपुरा रवि भदौरिया फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। सीएसपी रवि भदौरिया ने आरोपित से फोन पर संपर्क किया, इसके कुछ ही देर बाद वह हाजिर हो गया।

- Install Android App -

गोहद तक भाग चुका था आरोपित, घर के लैंडलाइन पर फोन किया, सीएसपी बोले- कहां भागोगे तो हाजिर हो गया सीएसपी महाराजपुरा रवि भदौरिया ने बताया कि घर के लैंडलाइन पर उसने भागने के बाद फोन किया। उस समय वह तस्दीक कर रहे थे। उन्होंने फोन उठाया और आरोपित से बात की। उससे कहा कि कहां तक भागोगे, इसके कुछ ही देर बाद वह थाने में हाजिर हो गया।

 

 

v