11 अक्टूबर को हरदा जिले के मंदिरों में भी होंगे भव्य कार्यक्रम
मकड़ाई समाचार हरदा। उज्जैन में “महाकाल लोक ” का लोकार्पण कार्यक्रम 11 अक्टूबर को शाम 6 बजे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जायेगा। महांकाल मंदिर परिसर के विस्तार व सौन्दर्यीकरण के लिये कुल 856 करोड़ रूपये की लागत वाली परियोजना स्वीकृत की गई है। इसके प्रथम चरण में कुल 350 करोड़ रूपये लागत से रूद्र सागर का सौन्दर्यीकरण किया गया है, जिससे मंदिर परिसर का विस्तार 2.82 हेक्टेयर से बढ़कर 47 हेक्टेयर हो गया है। इस कार्यक्रम को समारोह के रूप में पूरे प्रदेश में मनाया जायेगा।
गांवों व शहरों में एलईडी टीवी स्क्रीन पर कार्यक्रम के प्रसारण की व्यवस्था की जाएगी
कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने जिले के सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि अपने क्षेत्र के ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र में स्थित सभी मंदिरों में ‘‘महाकाल लोक’’ लोकार्पण कार्यक्रम का प्रसारण करने के लिए यथोचित स्थान पर टीवी स्क्रीन की व्यवस्था की जाए ताकि महांकाल मंदिर से संबंधित प्रधानमंत्री श्री मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण स्थानीय नागरिकगण भी देख सके। कलेक्टर श्री गर्ग ने सभी एसडीएम व तहसीलदारों को निर्देश दिये है कि जिले के सभी मंदिरों में महाकाल लोक के लोकार्पण अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएं तथा प्रमुख मंदिरों में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। उन्होने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्र में स्थित मंदिर प्रबंधन समितियों एवं पुजारियों के सहयोग से सार्वजनिक मंदिरों की साफ सफाई कराने के निर्देश दिये है।
चारूवा व हरदा के गुप्तेश्वर मंदिर तथा शिवकरूणा धाम मंदिर हंडिया में होंगे प्रमुख कार्यक्रम
कलेक्टर श्री गर्ग ने जिले के जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 8 से 10 अक्टूबर के मध्य जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में भजन मण्डली एवं ग्रामवासियों द्वारा प्रभातफेरी एवं लोकार्पण कार्यक्रम का प्रचार प्रसार सुनिश्चित करें। उन्होने निर्देशित किया है कि 11 अक्टूबर को उज्जैन में प्रधानमंत्री जी का कार्यक्रम सायं 6 बजे से होना है। इससे पूर्व शाम 5 बजे से हरदा जिले में स्थित मुख्य शिव मंदिर, गुप्तेश्वर मंदिर चारूवा तहसील खिरकिया, गुप्तेश्वर मंदिर हरदा एवं शिव करूणाधाम मंदिर हंडिया में संतों का सम्मान तथा दीप प्रज्वलन, पूजा अर्चना तथा भजन कीर्तन इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किया जाएंगे।
कलेक्टर श्री गर्ग ने की अपील
आगामी 11 अक्टूबर को उज्जैन में “महाकाल लोक” के लोकार्पण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण न्यूज चैनल्स के साथ-साथ सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर भी किया जाएगा। कलेक्टर श्री गर्ग ने सभी नागरिकों से अपील की है कि अपने घरों पर सोशल मीडिया या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से प्रसारित इस भव्य कार्यक्रम का आनन्द अवश्य लें। कलेक्टर श्री गर्ग ने जिले के मंदिरों के पुजारियों, तथा मंदिर प्रबन्धन समितियों के अध्यक्षों व समिति सदस्यों से उज्जैन में महाकाल लोक का लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर हरदा जिले में भी धार्मिक त्यौहार जैसा वातावरण निर्मित करने का अनुरोध किया है।