ब्रेकिंग
सड़क दुर्घटना पीड़ितों की नगदी रहित उपचार स्कीम, दुर्घटना तारीख से 7 दिनों में प्रति व्यक्ति 1 लाख 50 ... हरदा: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सिंह ने खिरकिया के ग्रामों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया Aaj ka rashifal: आज दिनांक 20 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा पुलिसकर्मी की हरकत ने बताया शराब से नजदीकी - है जरूरी! दूरी नहीं हो रही बर्दाश्त, विभाग की मुहि... देश मे पहली बार डिजिटल अरेस्ट मामले मे 9 लोगों को उम्रकैद की सजा !अविश्वसनीय मगर सत्य ठगो ने 108 लोग... हंडिया : 05 वर्ष तक के बच्चों की दस्तक टीम द्वारा की जाएगी स्क्रीनिंग व समुचित उपचार, Handia News: करणी सेना पर हरदा में बीते दिनों हुए लाठीचार्ज के खिलाफ हंडिया में आज बंद रहा बाजार,,, बिग न्यूज सिवनी मालवा: विधायक के गृह ग्राम बगवाड़ा में स्कूल शिक्षक ने छात्राओं के साथ की छेड़खानी हरदा: राजपूत छात्रावास में हुई बर्बरता की सर्व समाज ने की निंदा, हरदा जिला पूर्ण रूप से रहा बंद ! रै... स्पा सेंटर से पर पुलिस ने दी दबिश सात युवतियों सहित समेत नौ धराये ! पुलिस ने सीसीटीवी डीवीआर, मोबाइल...

बाबा ने एक के चार गुना करने का लालच देकर तीन लाख रुपये ठगे

मकड़ाई समाचार ग्वालियर। एक रुपये के चार गुना करने का लालच देकर व्यापारी से तीन लाख रुपये ठगने वाले बाबा सहित तीन लोगों के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आरोपित बाबा ने डेढ़ माह पूर्व धीरेंद्र सिंह किचोलिया का विश्वास जीतने हवा में हाथ घुमाकर एक हजार रुपये मंगाए और खर्च करने पांच-पांच सौ के दो नोट उसे दे दिए। लालच में आकर व्यापारी तीन लाख रुपये लेकर बाबा के पास पहुंच गया। बाबा ने उस बैग में ताला लगाकर फरियादी को थमा दिया। दो दिन बाद बैग का ताला तोड़ा तो उसमें साबुन व मिट्टी के डेले निकले। पैसा वापस मांगने पर आरोपित अब धीरेंद्र को धमका रहे हैं।

बंशी की बगिया ललितपुर कालोनी निवासी धीरेंद्र पुत्र भगवानस्वरूप किचोलिया ने क्राइम ब्रांच में शिकायत कर बताया कि पुरुषोत्तम व्यास निवासी बैराड़ से पहले से परिचित था। दिसंबर में पुरुषोत्तम उसके पास आया। उसने मुझसे कहा कि तुम बहुत परेशान लग रहे हो। तुम्हारी परेशानी दूर करने एक चमत्कारी बाबा के पास ले चलता हूं। वो तुम्हारी परेशानी दूर कर देंगे। पुरुषोत्तम उसे राई मस्तुरा में बाबा के पास ले गया।

- Install Android App -

बाबा ने हाथ हवा में उठाया, उनकी मुट्ठी में आ गए एक हजार रुपयेः पुरुषोत्तम ने उसे बाबा से मिलवाया। बाबा ने अपना चमत्कार दिखाते हुए हवा में हाथ उठाया, और कुछ बुदबुदाए, उसके बाद उनके हाथ की मुट्ठी में एक हजार रुपये थे। बाबा ने यह रुपये मुझे देते कहा कि जा इन्हें बाजार में खर्च कर लेना। दो-तीन दिन बाद पुरुषोत्तम फिर उसकी दुकान पर आया, उसने बताया कि बाबा लंबे समय के लिए बाहर जा रहे हैं, इसलिए चल उनसे कहकर तेरी परेशानी दूर कर देता हूं। तेरे पैसे चार गुना करवा दूंगा। मैं उसकी बातों में आ गया और तीन लाख रुपये लेकर पुरुषोत्तम व वीरेंद्र बघेल के साथ बाबा के पास पहुंचा। मैंने रुपये पुरुषोत्तम को दिए, उसने बाबा को चार गुना यानी 12 लाख रुपये करने दे दिए।

चमत्कार देखना है तो आंखें बंद कर बैठ जाः बाबा ने रुपयों को एक बैग में रखकर ताला लगा दिया। बाबा ने कहा कि चमत्कार देखना है तो आंख बंद कर बैठ जा। थोड़ी देर बाद बाबा के कहने पर आंखें खोलीं। बाबा ने कहा कि यह बैग घर ले जा। इस बैग को मैं खुद तेरे घर आकर खोलूंगा और चमत्कार दिखाऊंगा । मैंने बैग को पूजा स्थान के सामने रख दिया। दूसरे दिन बाबा नहीं आए। संपर्क करने पर बाबा ने बताया कि आज मुहूर्त ठीक नहीं है, कल आऊंगा। बाबा तीसरे दिन भी नहीं आए। संदेह होेने पर तीसरे दिन बैग का ताला तोड़ दिया। बैग में साबुन की टिकिया व मिट्टी के डेले थे। पुरुषोत्तम से पैसे मांगने पर वह जातिगत अपमान कर धमकाने लगा। क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी दामोदर गुप्ता ने बताया कि आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी व अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज कर लिया है।