मकड़ाई समाचार टिमरनी। हरदा के टिमरनी थाना प्रभारी ने गुरुवार को स्कूली बच्चों को यातायात नियमों को लेकर जागरूक किया। यातायात सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत नगर के एक निजी स्कूल में करीब 300 विद्यार्थियों को यातायात नियमों के पालन करने की जानकारी देते हुए उन्हें वाहन चलाने के दौरान रखनी वाली सावधानी भी बताई गई।
गौरतलब है कि यातायात नियम की जानकारी न होने से सड़क हादसे बढ़ रहे हैं। हर साल देश में कई लोग सड़क हादसों में जान गंवा देते हैं। मरने वालों में अधिकांश युवा पीढ़ी के हैं। हादसों के पीछे यातायात नियम की जानकारी का अभाव मुख्य कारण माना जा रहा है। ऐसे में सड़क हादसों को रोकने के लिए स्कूली बच्चों को जागरूक करने कr कवायद शुरू हुई है।
इस मौके पर स्कूल के संचालक अनिल राजपूत, प्रिंसिपल एलके गुर्जर, शिक्षक अंकुश लोहाना, हेमंत तामुलकर, विप्लव दास, राधेश्याम काशिव, मंजूषा काशिव व पुलिस विभाग से उप निरीक्षक महेंद्र ऊईके, सहायक उपनिरीक्षक राजेश रघुवंशी, प्रधान आरक्षक चंदन सिंह, नीलेश तिवारी उपस्थित रहे।