उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले बुधवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ है। कुशीनगर के मठिया गांव में अचानक लगी भीषण आग, आग लगने से 6 घर जलकर खाक हो गए। इस हृदय विदारक घटना में एक ही परिवार के चार बच्चों सहित 5 लोगों की हुई दर्दनाक मौत हो गई है। 3 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं। आग ने पूरे गांव में जमकर तांडव मचाया। अचानक लगी आग के बाद गांव में अफरा-तफरी फैल गई। जब तक गांव वाले घर में लगी आग को बुझाते तब तक पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अग्नि शमन विभाग के कर्मचारियों ने घंटों बाद आग पर काबू पा लिया।
सभी जख्मी लोगों को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि कुशीनगर के गांव मठिया निवासी शेर मोहम्मद दिव्यांग है। बुधवार को वह ऑटो चलाने गया था। घर में शेर मोहम्मद की पत्नी फातिमा (30), बेटियां कुलसुम (13), रोकई (6), आयशा (4), अमीना (2), खतीजा (2 माह), दादा शफीक (72) और दादी मोतीरानी (66) घर में थीं। अज्ञात कारणों से दोपहर में अचानक घर में आग लगी। दोपहर के समय सभी लोग घर में सो रहे थे।