मकड़ाई समाचार हरदा। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित मुख्य शाखा हरदा में शनिवार को कलेक्टर ऋषि गर्ग के निर्देश अनुसार राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपसंचालक कृषि एम.पी.एस. चन्द्रावत, डीजीएम म.प्र. मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी हरदा एन.के. रात्रे शामिल हुए। कार्यक्रम में उपभोक्ता संरक्षण समिति के प्रतिनिधि संजय गंगराड़े सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व जिला उपभोक्ता फोरम् के अधिकारी राजेश पाठक, उपस्थित थे।
कार्यक्रम में नापतौल विभाग के अधिकारी शैलेन्द्र पंवार द्वारा उपभोक्ता जागरूकता संबंधी प्रदर्शनी तथा बालाजी एलपीजी गैस एजेन्सी ने एलपीजी से आग से सुरक्षा की कार्यशाला आयोजित की। कार्यक्रम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेन्द्र कुमार कामले ने चलित खाद्य प्रयोगशाला के प्रभारी नितेश प्रजापति के माध्यम से खाद्य पदार्थों का परीक्षण करवाया। कार्यक्रम में जिला उपभोक्ता फोरम के प्रतिनिधि ने उपभोक्ता फोरम् में दर्ज प्रकरण के निराकरण की जानकारी दी। कार्यक्रम में विद्युत, बैक, बीमा, कृषि, नापतौल, खाद्य, खाद्य सुरक्षा, एलपीजी, पेट्रोल पम्प से संबंधित उपभोक्ता व इनसे संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम में उपसंचालक कृषि चन्द्रावत द्वारा कृषकों के फसल बीमा की दावा राशि के 19 प्रकरण कृषकों के माध्यम से ऑनलाइन दर्ज करवाये गये। इस दौरान जिला उपभोक्ता फोरम द्वारा अवगत कराया गया कि जिला हरदा में ऑनलाइन उपभोक्ताओं की शिकायत कम्पोनेंट पोर्टल के माध्यम से दर्ज कराई जा रही है। कार्यक्रम का संचालन जिला आपूर्ति अधिकारी सुरेश वर्मा द्वारा किया गया। साथ ही वर्मा द्वारा उपभोक्ताओं को इनके अधिकार के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जिले के विभिन्न विभागो के अधिकारियों, उपभोक्ताओ एवं आम नागरिकगणों का आभार कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रशांत सिंह कुशवाह द्वारा व्यक्त किया गया।