ब्रेकिंग
हरदा पुलिसकर्मी की हरकत ने बताया शराब से नजदीकी - है जरूरी! दूरी नहीं हो रही बर्दाश्त, विभाग की मुहि... देश मे पहली बार डिजिटल अरेस्ट मामले मे 9 लोगों को उम्रकैद की सजा !अविश्वसनीय मगर सत्य ठगो ने 108 लोग... हंडिया : 05 वर्ष तक के बच्चों की दस्तक टीम द्वारा की जाएगी स्क्रीनिंग व समुचित उपचार, Handia News: करणी सेना पर हरदा में बीते दिनों हुए लाठीचार्ज के खिलाफ हंडिया में आज बंद रहा बाजार,,, बिग न्यूज सिवनी मालवा: विधायक के गृह ग्राम बगवाड़ा में स्कूल शिक्षक ने छात्राओं के साथ की छेड़खानी हरदा: राजपूत छात्रावास में हुई बर्बरता की सर्व समाज ने की निंदा, हरदा जिला पूर्ण रूप से रहा बंद ! रै... स्पा सेंटर से पर पुलिस ने दी दबिश सात युवतियों सहित समेत नौ धराये ! पुलिस ने सीसीटीवी डीवीआर, मोबाइल... Big news harda: हरदा पुलिस लाठीचार्ज का विरोध सर्व समाज का मिला समर्थन, बाजार बंद। देखे वीडियो मांगे 1 करोड़ और 3 लाख की रिश्वत लेते धराया नारकोटिक्स इन्स्पेक्टर, किसान को डोडा चुरा की कार्यवाही स... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 19 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

शासन की गाइड लाइन का लोग नही कर रहे पालन, बाजार में लग रही है ग्राहकों की भारी भीड़

अमजद मंसुरी संवाददाता

मकड़ाई समाचार हरदा। हरदा जिले में पिछले तीन चार दिनों से कोरोना पॉजिटिव आकड़ो की कमी आई है। वैसे ही दुकानदार और ग्राहक दोनो ही लापरवाह हो गए। जिले में सुबह से ही दुकानों पर फिर भीड़ लगने लगी। सोशल डिस्टेन्स का कोई पालन नही कर रहा है। दुकानो के सामने बनाये गए गोले शोपीस बने हुए सिर्फ अधिकारियों को दिखाने के लिये ही बने है। शासन की गाइडलाइन की खुलेआम दुकानदार धज्जिया उड़ा रहे है। वही अधिकारियों को भी अभी कोरोना कर्फ्यू का पालन करवाने के लिये सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है। हमारी जरा सी लापरवाही से यह महामारी पुनः सक्रिय हो सकती है। इस वर्ष इस महामारी के चलते सैकड़ो लोगो ने अपनी जान गवा दी।

- Install Android App -

कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर लॉकडाउन भले ही बढ़ा दिया गया हो इसके बावजूद भी लोग बाजार में भीड़ लगा रहे हैं। जिससे संक्रमण खतरा बना हुआ है । पुलिस प्रशासन की ओर से लोगों को कोरोन गाइडलाइंस के समझाइश लगातार की जा रही है। वही ग्रामीण क्षेत्रों में इसका कोई असर नहीं हो रहा है गांव में अभी भी लोग बेखौफ होकर दुकान खोल रहे हैं इस भयानक बीमारी की रोकथाम को लेकर लॉकडाउन लगाया गया है।
ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों पर लॉकडाउन का असर बहुत कम देखने को मिल रहा है लोग कोविड19 नियमों का पालन करने में अनदेखा कर रहे हैं।

स्थिति यह है कि बाजार में चारों तरफ भीड़ उमड़ रही है। आसपास के चौक चौराहे पर लोग काफी संख्या में बैठे रहते हैं जिसे संक्रमण फैलने खतरा बहुत अधिक रहता है। आज सुबह से सोशल मीडिया पर भी कई दुकानों और आमजन की भीड़ के फोटो देखने को मिले। अभी भी वक्त है। की आमजन शासन की गाइड लाइन का पालन करे। और इस भयानक महामारी से स्वयं भी बचे अपने गॉव शहर परिवार को बचाये।