अमजद मंसुरी संवाददाता
मकड़ाई समाचार हरदा। हरदा जिले में पिछले तीन चार दिनों से कोरोना पॉजिटिव आकड़ो की कमी आई है। वैसे ही दुकानदार और ग्राहक दोनो ही लापरवाह हो गए। जिले में सुबह से ही दुकानों पर फिर भीड़ लगने लगी। सोशल डिस्टेन्स का कोई पालन नही कर रहा है। दुकानो के सामने बनाये गए गोले शोपीस बने हुए सिर्फ अधिकारियों को दिखाने के लिये ही बने है। शासन की गाइडलाइन की खुलेआम दुकानदार धज्जिया उड़ा रहे है। वही अधिकारियों को भी अभी कोरोना कर्फ्यू का पालन करवाने के लिये सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है। हमारी जरा सी लापरवाही से यह महामारी पुनः सक्रिय हो सकती है। इस वर्ष इस महामारी के चलते सैकड़ो लोगो ने अपनी जान गवा दी।
कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर लॉकडाउन भले ही बढ़ा दिया गया हो इसके बावजूद भी लोग बाजार में भीड़ लगा रहे हैं। जिससे संक्रमण खतरा बना हुआ है । पुलिस प्रशासन की ओर से लोगों को कोरोन गाइडलाइंस के समझाइश लगातार की जा रही है। वही ग्रामीण क्षेत्रों में इसका कोई असर नहीं हो रहा है गांव में अभी भी लोग बेखौफ होकर दुकान खोल रहे हैं इस भयानक बीमारी की रोकथाम को लेकर लॉकडाउन लगाया गया है।
ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों पर लॉकडाउन का असर बहुत कम देखने को मिल रहा है लोग कोविड19 नियमों का पालन करने में अनदेखा कर रहे हैं।
स्थिति यह है कि बाजार में चारों तरफ भीड़ उमड़ रही है। आसपास के चौक चौराहे पर लोग काफी संख्या में बैठे रहते हैं जिसे संक्रमण फैलने खतरा बहुत अधिक रहता है। आज सुबह से सोशल मीडिया पर भी कई दुकानों और आमजन की भीड़ के फोटो देखने को मिले। अभी भी वक्त है। की आमजन शासन की गाइड लाइन का पालन करे। और इस भयानक महामारी से स्वयं भी बचे अपने गॉव शहर परिवार को बचाये।