मकड़ाई समाचार हरदा/मगरधा। आज थाना अजाक हरदा द्वारा पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में एवं कलेक्टर संजय गुप्ता की अध्यक्षता में ग्राम मगरधा में अनुसूचित जाति जनजाति के कमजोर वर्गों के लोगों में अपने कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूकता एवं शासन द्वारा संचालित विभिन्न राहत योजनाओं के बारे मे उप पुलिस अधीक्षक अजाक एस एल सिसोदिया द्वारा जन चेतना जन जागृति शिविर के माध्यम से जानकारी प्रदाय की गई। साथ ही शिविर में मगरधा वासियों एवं आस-पास के ग्राम से शिविर में आए लोगों को थाना यातायात प्रभारी सूबेदार वर्षा गौर द्वारा वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का पालन करने संबंधी जानकारी प्रदाय की गई।
उप पुलिस अधीक्षक महिला प्रकोष्ठ सोनम झरबड़े द्वारा महिलाओं के विरुद्ध हो रहे अपराधों की रोकथाम हेतु शिविर के माध्यम से जानकारियां प्रदान की शिविर में मुख्य रूप से निरीक्षक महिला प्रकोष्ठ बबीता धुर्वे, विशेष लोक अभियोजक अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम सुखराम बामने, थाना प्रभारी अजाक राकेश गौर, थाना प्रभारी रहटगांव अनुराग लाल, थाना प्रभारी सिराली मनोज उइके समस्त स्टाफ के साथ उपस्थित रहे। शिविर को सफल बनाने में ग्राम मगरधा सरपंच श्रीमती रेखा बाई, ग्राम सचिव उमाशंकर, ग्राम पटेल राधेश्याम मीणा, रामविलास, रमेश चंद्र मीणा, संतोष पारे एवं सुभाष शर्मा का और समस्त ग्राम मगरधा वासियों का विशेष योगदान रहा।