दिनेश अखाड़िया मकड़ाई समाचार ✍️✍️*
झाबुआ :- राणापुर जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जोशुआ पीटर एव ADEO जी. एस. चौधरी का जनपद पंचायत रानापुर से अन्यत्र जनपद मे स्थानांतरण होने पर शनिवार को झाबुआ जिले के ग्राम पंचायत बन में प्रसिद्ध मोदसागर तलाब पर विदाई समारोह आयोजित किया गया।
इस समारोह में जनपद पंचायत के 15 ग्राम पंचायतों के सचिव और 15 जी आर एस एवं 5 स्टॉफ द्वारा शासन की समस्त योजना की क्रियान्वयन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
उन सभी सचिव एवं जीआरएस और स्टाफ को प्रशंसा पत्र दिए तथा झाबुआ के प्रतीक चिन्ह तीर कमान भेंट किया गया। इसमें से ग्राम पंचायत मातासुला के सचिव विक्रम अखाड़िया को धरातल पर जाकर अच्छा कार्य करने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जोशुआ पीटर द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित करने पर इष्ट मित्रों और परिवारों ने बधाई प्रेषित कर रहे हैं।
जिसमे राणापुर जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली सभी पंचायत के सचिव , जीआरएस , एवं स्टाफ आदि उपस्थित थे।