रायगढ़। जिले की खराब सड़के जी का जंजाल बनी है। नेशनल हाइवे में लगातार दुर्घटनाएं हो रही है। ताजा मामला सारंगढ़-सराईपाली नेशनल हाइवे का है। यहां मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी में लगी सरकारी गाड़ी की ठोकर से दो लोगों की मौत हो गई वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में बाल पुलिस आरक्षक भी घ्ाायल हुआ है।
सारंगढ़ थाना क्षेत्र अंर्तगत आने वाले ग्राम ग्वालिनडीह नेशनल हाइवे रोड रायगढ़ से सारंगढ़ आ रहे छत्तीसगढ़ शासन की गाड़ी सीजी 02-7746 ने दो बाइक को जबरदस्त ठोकर मार दिया। इस हादसे से 6 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। उक्त सरकारी वाहन जिला प्रशासन के अधीन है उक्त वाहन जिस अधिकारी को आवंटित हुआ है उसे मुख्यमंत्री दौरा कार्यक्रम के लिए आमसभा स्थल का जायजा लेकर व्यवस्था को दुरुस्त करने कार्य सौंपा गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वाहन में सवार अधिकारी व ड्राइवर ने ठोकर मारने के बाद घायल लोगों को बचाने के बजाए मौका पाते ही फरार हो गए है। ततपश्चात घटना स्थल पर एकत्रित लोगो ने 112 व 108 को दूरभाष से सम्पर्क कर सूचना दी,सूचना के उपरांत घायल लोगो को 108 के माध्यम से सारंगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। वही घायल व मृत लोगो केबारे में बताया जा रहा है कि एक बाइक में 4 लोग सवार थे तो दूसरे बाइक 2 नाबालिग थे। जहां पुलिस कर्मी पिता के मृत्यु के उपरांत अनुकम्पा नियुक्ति के तहत रायगढ़ पुलिस विभाग में बाल आरक्षक है। जो किसी विभागिय कार्य को पूरा करने व हस्ताक्षर के लिए रायगढ़ रक्षित केंद्र उर्दना अपने बाल सखा को लेकर आया था। इस तरह दूसरे बाइक नरेंद्र निषाद पिता सुरित उम्र 32 साल ग्राम चंद्रपुर रहवासी है। जो भेड़वन तिलाईपाली अपने रिश्तेदार के घर आया था और परिवार से मिलने के बाद वापस घषिया निषाद पिता धनीराम 25 वर्ष, देवनारायण पिता रामकुमार उम्र 32 वर्ष, अनुज निषाद पिता सुरित राम निषाद उम्र 34 के साथ वापस चंद्रपुर लौट रहा था,