ई-केवाईसी के बिना पीएम किसान सम्माननिधि की 11वीं क़िस्त से रह सकते हैं वंचित,,,
मकड़ाई समाचार हंडिया।प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि अंतर्गत योजना में पात्रता रखने वाले किसानों को साल में तीन बार दो हजार रुपये प्रति क़िस्त के हिसाब से कुल छह हजार रुपये की राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है,लेकिन अब सरकार की मंशा अनुसार इस योजना का लाभ लेने के लिए सभी पात्र किसानों को अंतिम तिथि 31 मई,2022 के पूर्व अपने खाते को ई-केवाईसी कराना जरूरी है। अगर नियत अवधि में जो किसान ई-केवाईसी नहीं करवाते हैं तो उन्हें आगामी 11 वीं क़िस्त के लाभ से वंचित होना पड़ सकता है। अगर आपने अभी तक ई-केवाईसी नहीं करवाया है तो अनिवार्य रूप से करा लें। ई-केवाईसी किसान अपने मोबाइल फोन से पीएम किसान बेवसाइट पर जाकर ओटीपी के जरिये आधार बेस्ड ई-केवाईसी पूरी कर सकते हैं,इसमें कोई शुल्क नहीं लगता है अथवा आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर बायोमेट्रिक आर्थोटिकेशन के जरिये भी ये प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इसमें पंद्रह रुपये प्रति कृषक शुल्क देकर ई-केवाईसी करा सकते हैं। हंडिया तहसीलदार डॉ.अर्चना शर्मा ने बताया कि तहसील कार्यालय भवन,हंडिया के ऊपर बने मीटिंग हाल में कार्यालयीन समय में भी ई-केवाईसी करने का काम किया जाएगा।इसमें खातेदार कृषक को स्वयं अपना आधार कार्ड लेकर उपस्थित होना अनिवार्य है,क्योंकि कृषक जिनकें नाम पर जमीन है उनका अंगूठा जरूर लगेगा। हंडिया राजस्व निरीक्षक संतोष पथोरिया ने बताया कि ई-केवाईसी हेतु ऊपर जो प्रक्रिया बताई गई है उसके अनुसार तहसील क्षेत्र हंडिया के सभी पात्र किसानों से अपील है कि वो अंतिम तिथि का इंतजार किये बिना अतिशीघ्र ई-केवाईसी करवाएं। एवं पीएम किसान सम्माननिधि की आगामी क़िस्त का लाभ पाएं।