हरदा के कांग्रेस नेता केजरीवाल मत बनिए यथार्थ के धरातल पर राजनीति करें : अशोक गुर्जर विधायक प्रतिनिधि
मकड़ाई समाचार हरदा। कांग्रेस के नेता आज प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सड़क बनने और बनाने पर ज्ञान दे रहे हैं। जब खुद सरकार में थे तब हरदा जिले की सड़क निर्माण की गति क्या थी यह किसी से छुपी हुई नहीं है कांग्रेस जिलाध्यक्ष जिस प्रकार प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से भाजपा सरकार में हुए सड़क निर्माण की प्रगति कार्य के विषय में नकारात्मक बाते कर रहे हैं। वह स्वयं पहले अपनी सरकारों के कार्यकाल को आईने में देखें पहले लोक निर्माण विभाग की प्रतिवर्ष सड़क बनाने की गति क्या थी और आज क्या है। दिग्विजय सिंह सरकार में हरदा जिले जहां 2- 4 किलोमीटर ही सड़क बन पाती थी। वही भाजपा सरकार आने के बाद में औषत प्रतिवर्ष 40 किलोमीटर प्रतिवर्ष नई सड़कें लोक निर्माण विभाग के द्वारा बनाई गई। जारी प्रेस विज्ञप्ति में विधायक प्रतिनिधि अशोक गुर्जर ने कहा की प्रधानमंत्री सड़क योजना राज्य मार्ग जिला मुख्य मार्ग आदि की सड़कें अलग है राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क और विभिन्न योजनाओं के माध्यम से जो सड़कों का जाल हरदा के नेता एवं प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल जी के नेतृत्व में बिछाया गया है। वह देखने योग्य है ,कांग्रेस नेताओं ने डेढ़ साल की सरकार में सड़क बनाने की गति को किस तरह से बोथरा किया था वह देखने योग्य है वर्ष 2020-21 में हरदा जिले में कुल 1 किलोमीटर सड़क बनी है वही 19 -20 में तो 16 किलोमीटर बनी है नहीं तो 18-19 में जब भाजपा की सरकार थी। तब हरदा जिले में 102 किलोमीटर नई सड़क हरदा जिले में बनी है।
हरदा जिले के निर्माण के पश्चात लोक निर्माण विभाग के माध्यम से बनी 600 किलोमीटर नई सड़कों में कांग्रेस सरकार के समय का क्या योगदान रहा। वह कांग्रेस के पूर्व विधायक आर के दोगने और कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओम जी पटेल बताएं।
हरदा जिले को 2 राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण कमल पटेल जी के कुशल नेतृत्व के कारण ही संभव हुआ है। कांग्रेस की सरकारों में गांव की क्या स्थिति थी। वह आज भी ग्रामीण चौक चौराहे पर बात करते हुए बता देते हैं गोयो को सड़कों में तब्दील करने का जो कार्य किया है। वह कमल पटेल के नेतृत्व में हुआ है।
हरदा जिले मैं राष्ट्रीय राजमार्ग पर निकट भविष्य में चल कर देखिएगा। यह भाजपा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार की द्रुतगामी निर्माण योजनाओं का प्रतिफल है।