हरदा। कांग्रेस पार्टी ने आज नयापुरा से ऊँचान मार्ग की जांच की। कांग्रेस ने बताया कि 8 किलोमीटर लम्बा मार्ग की लागत 9 करोड़ से अधिक है। जिसका 70,% तक का कमीशन लिया गया है। कांग्रेस पार्टी के मनीष बाबूजी ने इंदौर से सड़क की जांच करने की मशीन भी बुलवाई । इस दौरान मनीष बाबूजी ने डामर सड़क की किनारे से उधेड़ कर दिखाई। जो उखड़ने पर तिल्ली पट्टी टाइप की दिखाई दी। ग्रामवासियों के अनुसार यह सड़क एक दिन में बनी ।
जिसने सड़क की गुणवत्ता की पोल खोल के रख दी। भ्रमण के दौरान राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत टाले बरिष्ठ नेता बद्री पटेल किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष केदार सिरोही किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहन बिश्नोई, लक्ष्मीनारायण पंवार, उमाशंकर बिश्नोई जिला महामंत्री सिद्धांत तिवारी मंजीत सिंह बघेल रामबिलास धनगर जितेंद्र जाट हुकम धनगर सहित
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठगण भी मौके पर मौजूद रहे। पार्टी ने जमीनी आरोप लगाने की बात बने हुए मार्ग पर जाकर की।
पार्टी ने बताया कि ठेकेदार कोई और नहीं कृषि मंत्री के साले साहब है।