मकड़ाई समाचार खंडवा। अचानक हुए लापता युवक की शिकायत हरसूद पुलिस थाने मे शनिवार को की गई। शिकायत में बताया कि शुक्रवार रात में करीब 88 बजे विनीत पुत्र विनोद अग्रवाल निवासी सेक्टर 5 निवासी घर से निकले तो देर रात तक घर नही पहुंचे। उसे काफी फोन किया मगर रिसीव न होने परिजनों को शंका होने लगी कही कुछ गलत हुआ है। परिजनो और पुलिस की खोज पर शनिवार की शाम चारखेड़ा में इंदिरासागर के बैक वाटर केे पास पुल पर कार व मोबाईल मिला है।मोबाईल की जांच की जा रही है कि अंतिम बार किन लोगो से बात हुई हैं। रात करीब 1 बजे तक मोबाईल पर बात हुई है। पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम द्वारा सर्च किया जा रहा था चारखेड़ा में ओवर ब्रिज के नीचे तलाश में सोमवार की सुबह उसका शव मिला। पुलिस नेे व्यापारी की मौत केे कारणों की खोज मे लगी है।
ब्रेकिंग