मकड़़ाई एक्सप्रेस 24 खंडवा।बीड़ चौकी पुलिस देर रात गश्त के दौरान अवैध शराब पकड़ी है। पुलिस ने 100 पेटी अवैध शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। शराब की कीमत करीब पांच लाख रुपए बताई जा रही है।
मंगलवार रात करीब 2 से 3 बजे के बीच पुलिस ने यह शराब पकड़ी गई है। बीड़ चौकी प्रभारी संतोष सावले ने बताया कि गश्त के दौरान पुनासा की तरफ से मैजिक वाहन को बीड़ चौकी क्षेत्र में रोका गया। पुलिस को देख बदमाश वाहन पलटाने का प्रयास कर रहे थे। हालांकि वाहन को पकड़कर तलाशी ली गई। वाहन में 100 पेटी देशी शराब मिली है। शराब जब्त कर राजकुमार पुत्र रामनारायण और धर्मेंद्र पुत्र रघु सोलंकी को गिरफ्तार किया है। आरोपितों पर आबकारी एक्ट में केस दर्ज किया है।जब्त शराब बोतल पर लगे टेग पुनासा के हैं। पुलिस अब ठेकेदार की तलाश में जुट गई है।