मकड़ाई समाचार हरदा। वर्तमान परिवेश में साम्प्रदायिकता का जहर चारों ओर फैलाया जा रहा है हिन्दू मुस्लिम के नाम पर एक दुसरे को लडवाया जा रहा है नफरती विष वमन किया जा रहा है गंगा जमुनी तहजीब को मिटाने की कोशिश की जा रही है, ऐसे दौर में साम्प्रदायिक सौहाद्र को बनायें रखने के लिए संविधान निर्माता बाबा सहाब की जयंती पर कांग्रेस विचारधारा ओत प्रोत होकर संघ की संक्रिर्ण विचारधारा का परित्याग कर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ में 40 वर्षो तक संघ के दायित्वों का निर्वहन करने वाले शिक्षक एडवोकेट महेश मालवीया ने कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल, पूर्व विधायक डॉ आर के दोगने ने श्री महेश मालवीया का कांग्रेसी दुप्पटा पहनाकर पुष्पहारों से कांग्रेस परिवार में उनका स्वागत किया। इस दौरान समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।