नर्मदापुरम/ ग्राम काल्याखेड़ी तहसील सिवनी मालवा जिला नर्मदा पुरम् (होशंगाबाद) की *श्री भिलाला समाज आदर्श सामूहिक विवाह समारोह* की पूरी टीम पहुंची नलखेड़ा 16वाँ श्री भिलाला ठाकुर समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन नलखेड़ा की सीमित को 3 मई 2022को ग्राम कालिया खेड़ी तहसील सिवनी जिला नर्मदा पुरम (होशंगाबाद) में होने वाले श्री भिलाला समाज आदर्श सामूहिक विवाह समारोह 3 मई 2022को सम्मिलित होने के लिए पूरी टीम को निमंत्रण दिया नलखेड़ा सम्मेलन समिति के द्वारा श्री भिलाला समाज आदर्श सामूहिक विवाह समारोह ग्राम काल्याखेड़ी के समस्त वरिष्ठ जनों का पुष्प माला पहनाकर स्वागत वंदन किया गया इस मौके पर नलखेड़ा सम्मेलन समिति के सलाहकार मनोहर लाल जी (पंडाजी), गोवर्धन लाल जी (गुर्जर खेड़ी), सीताराम जी सरपंच साहब ,सम्मेलन समिति अध्यक्ष अर्जुन भिलाला(पत्रकार), उपसचिव गोविंद भिलाला, माखन भिलाला रामकृष्ण भिलाला मौजूद रहे।
