मकड़ाई समाचार हरदा। सोडलपुर के राम जानकी मंदिर में क्षत्रिय मारवाड़ी माली समाज की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आगामी 3 मई को होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। आयोजित बैठक में अक्षय तृतीया को होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन को संत कान्हा बाबा की नगरी ग्राम सोडलपुर में किए जाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर समिति का गठन किया गया है। जिसमें समिति के अध्यक्ष राकेश सांखला सोडलपुर, उपाध्याय ओमप्रकाश सोलंकी सेनगुड ,सचिव विनय भाटी लोराश, कोषाध्यक्ष भूपेंद्र कछवा सोडलपुर, सह सचिव बृजेश कछवाहा सोडलपुर को बनाया गया है।
बैठक में संभागीय अध्यक्ष ओम प्रकाश सोलंकी ने रामचंद्र भाटी को समाज के माली मंथन पत्रिका के जिला प्रभारी बनने पर फूल माला से सम्मान किया है। बैठक में राजकुमार सांखला, देवी सिंह सांखला, नर्मदा प्रसाद भाटी, गोकुल प्रसाद सोलंकी, नंदलाल भाटी, बनवारी भाटी, पुरुषोत्तम देवड़ा, विनोद पटेल,संजय सोलंकी, युवा संगठन अध्यक्ष राहुल सांखला खातेगांव व समाजसेवी आदित्य पटेल मौजूद रहे।