हरदा : केसरी नंदन की जयंती को लेकर सजे मंदिर, अखंड रामायण पाठ और हवन पूजन के साथ होगी आराधना, जगह-जगह होंगे भंडारे
मकड़ाई समाचार हरदा। जिलेभर में हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। जगह-जगह हनुमान चालीसा और सुंदरकांड के पाठ के साथ ही भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा। मंदिरों ने दर्शन-पूजन को लेकर सुबह से देर शाम तक भक्तों की भीड़ उमड़ी रहेगी। जयंती महोत्सव का शुभारंभ हवन और यज्ञ में आहुति देकर किया जाएगा। शहर के बायपास रोड़ स्थित केसरीनंदन हनुमान मंदिर के पुजारी लक्ष्मणाचार्य ने बताया कि राम भक्त हनुमान जी की जयंती को लेकर मंदिर में साज-सज्जा की गई। वहीं 15 अप्रैल की देर रात से 16 अप्रैल की सुबह तक पांच पंडित विधि-विधान से अभिषेक पूजन करेंगे। वहीं दोपहर 12 बजे महाआरती कर भंडारे का आयोजन किया जाएगा। देर शाम हनुमान जी का विशेष श्रृंगार किया जाएगा।
नगर के गोलापुरा में श्रीराम मंदिर में भी 15 अप्रैल सुबह 9 बजे से अखंड रामायण का पाठ ओर नर्मदा जल से अभिषेक किया गया। वहीं 16 अप्रैल की सुबह जन्मोत्सव मनाने के बाद शाम को भंडारे का आयोजन किया जाएगा। पंडित मुरलीधर व्यास ने कहा कि ऐसी मान्यता है कि चैत्र शुक्ल पूर्णिमा के दिन चित्रा नक्षत्र में सुबह 6 बजे हनुमान ने जन्म लिया था। इन्हें शिव जी का अवतार माना जाता है। कहते हैं कि भगवान हनुमान भक्तों को हर बुरी बला और भय से बचाते हैं।
काले कपड़े पहनकर ना करें पूजा
अगर जयंती के दिन तन-मन और धन से संकटमोचन की पूजा अर्चना की जाए तो वे अपने भक्तों पर बेहद प्रसन्न होते हैं। हनुमान जी बहुत दयालू और भक्तों की हर पीड़ा हरने वाले हैं। मान्यता है कि इस दिन काले रंग के कपड़े पहनकर पूजा नहीं करनी चाहिए। हनुमान जी को लाल रंग प्रिय है। जिले भर के हनुमान मंदिरों में अखंड रामायण का पाठ, हवन ओर भजन शुरू हो गए है। गुप्तेश्वर मंदिर में तीन दिवसीय हवन किया जा रहा है। वहीं खेड़ापति हनुमान मंदिर में भी पूरी रात हवन और जाप किया जाएगा।