6 बच्चों की मां प्रेमी संग फरार : पति की मौत के बाद खाते में आने वाले हैं 15 लाख, इसलिए पड़ोसी के साथ भाग गई महिला, अब थाने पहुंचे बच्चे
महिला की ननद ने पुलिस से महिला के खाते को होल्ड करवाने की मांग की
मकड़ाई समाचार विदिशा। कहते हैं प्यार कभी भी किसी से भी हो सकता है। जब प्यार परवान चढ़ता है, तो लोगों को अंधा कर देता है। व्यक्ति को आगे पीछे कुछ दिखाई नहीं देता। सब भूलकर उसे बस अपना प्यार नजर आता है। बाकी सब भूल जाता है। चाहे माँ के सबसे प्यारे अपने मासूम ही क्यों ना हो। ऐसा ही एक मामला शमशाबाद के ग्राम बढेर से सामने आया है। अपने 6 बच्चों को छोड़कर मां अपने प्रेमी के साथ भाग गई।
दरअसल ग्राम बढेर निवासी रानी अहिरवार 30 वर्षीय विधवा महिला अपने 6 मासूम बच्चों को रोता बिलखता और बीमार घर में छोड़कर गैर मर्द के साथ भागकर अपने प्यार को अपना लिया है। मासूमों को अनाथ कर भाग गई है। जिससे उन मासूमों का अब कोई और सहारा नहीं है।अब मासूमों द्वारा शमशाबाद पुलिस थाना पहुंचकर महिला की गुम होने की रिपोर्ट लिखवाकर पुलिस से माँ को खोजने की मांग की है।
इसके साथ ही महिला की ननद ने पुलिस से महिला के खाते को होल्ड करवाने की मांग की है। महिला की ननंद का कहना है कि मेरे भाई की पानी टंकी से गिरकर मौत हो गई है। उसका अब 15 लाख रुपये मुआवजा मिलने वाला है, तो हमारी भाभी पड़ोस में रहने बाले युवक के साथ भाग गई। अपने 6 मासूम बच्चों को छोड़ गई। अब उसे मुआवजा मिलने वाला है। हम उसके खाते पर होल्ड लगवाना चाहते है, ताकि इन बच्चों की पैसा मिल सके, जो इनके काम आ सके।