सुनील पटल्या बेड़िया। दिव्य धाम नारायण धाम कातोरा में राम नवमी से श्रीराम कथा आयोजन किया जा रहा है। कथा का वाचन मानस मर्मज्ञ पूज्य सर्वेश्वरी देवीजी के मुखारविंद से किया जा रहा है। कथा में आस पास क्षेत्र के हजारों भक्त कथामृत का रसपान ले रहे है। नारायण बाबा के निर्वाण दिवस चैत्र शुक्ल पुर्णिमा पर प्रतिवर्षानुसार विशाल भण्डारा व कथा का समापन होगा। आश्रम को भुमिदान देने वाले शसमाजेसवी संतोष कुमार चौधरी (मुन्ना गुर्जर) व नंन्दराम बिरले सनावद का स्मृति शिलालेख, कीर्ति स्तंभ का अनावरण समाज शिरोमणि ताराचंद पटेल, आनंदरामजी लोणकर, बेणीराम सेठ, आश्रम अध्यक्ष आनंदराम साद द्वारा किया गया। स्वागत पूर्व सरपंच बेणीराम पटेल व संस्थापक प्रेमलाल बिरले, ताराचंद चौधरी, राधेश्याम साद द्वारा किया गया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच नानकराम मटका, गोपाल पटेल, पुनाजी छापरीया, तुकाराम कानापुरीयां, गजानंद उंधालियां, कडवाजी पटल्या, नंदराम छापरियां, दिलीप बिर्ले, राजेश कानापुरियां, मंशाराम साद, राकेश फास्टर, रामेश्वर नांदिया व ग्रामीण जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश पटेल व आभार आनंदरामजी साद ने माना।
चौधरी मोहन गुर्जर, मध्यप्रदेश के ह्र्दयस्थल हरदा के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार है, आप सतत 15 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवायें देते आ रहे है, आपकी निष्पक्ष और निडर लेखनी को कई अवसरों पर सराहा गया है |