श्री हनुमान जन्मोत्सव,,,,,, हंडिया:शानदार अखाड़े के साथ निकली शोभायात्रा धर्मध्वज और पताका फहराते निकले हनुमान भक्त,
मकड़ाई समाचार हंडिया।चैत्र शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा पर शनिवार को श्री हनुमान जन्मोत्सव पूर्ण श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया,सभी हनुमान मंदिरों को फूलों से सजाया गया,दिनभर धार्मिक गीत बजाए गए,कहीं हनुमान चालीसा तो कहीं सुंदरकांड का पाठ हुआ, तो कहीं रामायण जी का अखंड पाठ किया गया,
प्रतिवर्षानुसार धार्मिक नगरी हंडिया में बजरंग सेना के द्वारा श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर को आकर्षक तरीके से सजाया गया जहां पवन पुत्र श्री हनुमान जी महाराज का भव्य शृंगार किया गया, ब्राह्मणों के माध्यम से श्री खेड़ापति हनुमान जी महाराज का विधिवत पूजन किया गया,फिर श्रद्धालुओं के लिए पूजन और दर्शन दौर शुरू हुआ,शनिवार होने के कारण श्रद्धालुओं की अतिरिक्त भीड़ जुटी।
रामायण जी का अखंड पाठ कर किया भंडारा,,,,
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अंजनी पुत्र श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव पर बजरंग सेना हंडिया के द्वारा खेड़ापति हनुमान मंदिर पर कन्या भोजन के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया,जन्मोत्सव की पूर्व संध्या से ही ब्राह्मण देवताओं की उपस्थिति में रामायण जी का पाठ किया गया,जिसमें सभी भक्त गण मौजूद रहे,और रातभर हनुमान जी के भजनों पर भी झूमे,जन्मोत्सव पर सुबह हवन यज्ञ किया गया और उसके बाद कन्या भोजन के साथ भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर स्वयं को पवित्र किया।
ध्वज पताका लेकर शोभायात्रा में उमड़े श्रद्धालु,,,
कोरोना काल को छोड़कर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री हनुमान जन्मोत्सव पर श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर से बजरंग सेना के नेतृत्व में शाम को भव्य शोभायात्रा पूजन-अर्चन के बाद निकाली गई। जिसमें ध्वजा-पताका लेकर श्रद्धालु जयकारा लगाते हुए चल रहे थे। जगह-जगह लोगों ने आरती उतारी,शोभायात्रा में एक रथ पर प्रभु श्री राम दरवार रहे।दूसरे रथ पर आशीर्वाद देने की मुद्रा में संकटमोचन श्री हनुमान जी भव्य प्रतिमा के रूप मे विराजे हुए थे,वही एक रथ पर भगवान भोलेनाथ का शिवलिंग विराजमान था, शोभायात्रा में अखाड़ा,करतव और आतिशबाजी चार चांद लगा रहे थे। बैंड बाजे में बजने वाले धार्मिक गीतों की धुनपर धर्म ध्वजा-पताका लेकर श्रद्धालु नाचते हुए चल रहे थे, शोभा यात्रा श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर से शुरू होकर देर शाम पुनः खेड़ापति हनुमान मंदिर पहुंची,शोभायात्रा में उमड़ी भीड़ के मद्देनजर पुलिस भी साथ साथ चल रही थी,
भव्य आरती कर किया गया प्रसाद वितरण,,,
खेड़ापति हनुमान जी महाराज का रात्रि में विशेष श्रृंगार के साथ छप्पन भोग अर्पित कर महाआरती की गई, जिसमें हंडिया सहित आसपास के ग्रामों के श्रद्धालु मौजूद रहे, फिर प्रसाद वितरण कर उत्सव का समापन हुआ,
