ब्रेकिंग
Harda news: गुम हुई नाबालिग को 48 घण्टे में नहीं खोज पाई पुलिस, अनिश्चितकालीन धरने का आज दूसरा दिन, ... MP Assembly Election 2023 : BJP की दूसरी लिस्ट आई सामने, 3 केंद्रीय मंत्री और 4 सांसदों को टिकट Big News : सिराली में अभिजीत शाह के नेतृत्व में जंगी प्रदर्शन, अर्द्धनग्न होकर पहुंचे तहसील कार्यालय... संत महर्षि दधीचि जयंती बगीचा बनाने का संकल्प लिया शिवसेना, पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलाने से नहीं बनेगा क... कांग्रेसियों का अनोखा विरोध प्रदर्शन, कांग्रेसियों ने शहर के बीच चांद वाली सड़क पर खाट डालकर, पेड़ ल... ग्राम हापला में क्षतिग्रस्त पुलिया से विद्यार्थियों को स्कूल जाने में हो रही परेशानी के विरोध में अभ... पं. प्रदीप मिश्रा की खण्डवा की शिवपुराण कथा चुनाव आचार संहिता के कारण निरस्त : शीघ्र ही कथा होगी। Harda News : दावे आपत्तियों के निराकरण के बाद ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की चयन सूची जारी होती है MP Election News : टिकट मिलने से हैरान विजयवर्गीय PM मोदी पर ये क्या बोल गए, जानें Harda News : ‘‘विकास रथ’’ में फिल्म देखकर ग्रामीण ले रहे हैं विकास कार्यों की जानकारी

HARDA NEWS: सुल्या बाबा जिसे कहते है सतपुड़ा का सरताज, सतपुड़ा के पहाड़ों की सबसे ऊंची चोटी, क्या रहस्य है इस स्थान का

तीन दिन का लगता है मेला, आज होगा समापन

माँ काली कंकाली आदिवासी समाज कुलदेवी

मकड़ाई समाचार हरदा। मकड़ाई क्षेत्र के आसपास कहि ऐसे ऐतिहासिक धार्मिक स्थान है। जिनके पीछे कहि रहस्य छिपे हुए है जो आज भी बरकरार है । ऐसे धार्मिक स्थान जो चमत्कारों से भरे हुए है। जहाँ लोगो की आस्था विश्वास वर्षो से जुड़ा हुआ है। जमीन की सतह से हजारों फुट की ऊँचाई पर स्थित एक ऐसा स्थान जहाँ जाना किसी खतरे से कम नही। आदिवासी समाज के लोग जान जोखिम में डालकर दर्शन करने जाते है। वारिश के दिनों में तो यहां का नजारा बहुत ही खूबसूरत रहता है। सिराली तहसील क्षेत्र के ग्राम सावरी से 3 किलोमीटर दूर पहाड़ी पर पथरीले जोखिम भरे रास्ते से होकर जाना पड़ता है। कहते है सतपुड़ा के पहाड़ों पर यह सबसे ऊंची चोटी है। जहां सुल्या बाबा ओर माँ काली कंकाली का स्थान है। यहाँ लोग दूरदराज देवास बैतूल खंडवा व महाराष्ट्र के लोग आज भी दर्शन करने आते है । मन्नत पूरी होने पर इस स्थान पर लोग पूजा पाठ करते है। और यहां बकरे की बलि भी लोग चढ़ाते है।

प्रतिवर्ष लगता है मेला

सुल्या बाबा

पिछले 9 वर्षों से सुल्या बाबा मेला उत्सव समिति यहाँ पर तीन दिन के मेले का आयोजन करती आ रही है। मेले में आसपास के व्यापारी अपनी दुकान लगाते है। वही समिति द्वारा इनामी कब्बडी प्रतियोगिता ठंडा प्रतियोगिता का आयोजन रखा जाता है। यहां अदिवादी समाज के लोग सांस्कृतिक कार्यक्रम में रखते है। मेला समिति से जुड़े भागवत उइके शैतान सिह उइके कहते है कि यह पवित्र स्थान है लोगो की मन्नते पूरी होती है। और फिर लोग श्रद्धा के साथ यहां बलि भेट करते है। आदिवासी समाज के लोग सुल्या बाबा को देवता के रूप में पूजते है वही कुलदेवी के रूप में मा काली कंकाली जो सबसे ऊंची चोटी पर विराजमान है उसकी पूजा करते है। यहां तीन दिनों तक अखंड ज्योत जलती है। ओर चोटी से नीचे ही सुल्या बाबा का स्थान है। इस पहाड़ी के नीचे एक कुंड है जिस में वर्ष के 12 महीने पानी भरा रहता है। जिसे सीमेंट कांक्रीट का बना दिया गया है।
प्रतिवर्ष इस मेले के आयोजन में लगभग 2 लाख का खर्च क्षेत्र के लोग जनसहयोग से करते है।

ग्राम पंचायत द्वारा पानी के टैंकर उपलब्ध करवाए जाते है। इसके अलावा प्रशासन की ओर से कोई मदद नही मिलती। मेला समिति के लोगो का कहना है कि प्रशासन यहां पर बिजली आवागमन के लिये रास्ता व पानी की व्यवस्था कर दे तो श्रद्धालुओं को परेशानी नही होगी। उन्होंने मकड़ाई समाचार के माध्यम से प्रशासन से मांग की है कि जिला प्रशासन इस देव स्थान का कायाकल्प करे।

विधायक सांसद मंत्री सब आदिवासी फिर भी इस सतपुड़ा के सरताज कहे जाने वाले स्थान का उद्धार नही

ग्राम सावरी से तीन किलोमीटर दूर दो पहाड़ो से जोखिम भरे रास्ते से पैदल इस स्थान पर जाना पड़ता है। मेला समिति द्वारा वैकल्पिक रास्ता बनाया जाता है। जिसे एक पहाड़ी तक ट्रेक्टर व मोटरसाईकल चली जाती है। लेकिन जो दूसरी पहाड़ी है। उस पर चढ़ना मौत के कुए में गाड़ी चलाने से कम नही इस पहाड़ी पर चढ़ने के लिये 3 रास्ते है। वह बहुत ही खतरनाक है। चोटी के तीनों ओर हजारो फुट गहरी खाई है। पगडंडियों के रास्तो से पेड़ो को पकड़कर उपर चढ़ना पड़ता है। ऊपर मा काली कंकाली का स्थान और नीचे सुल्या बाबा का स्थान है जहाँ लोगो की हर एक मुराद पूरी होती है। सबसे ऊपर चढ़ने के बाद अपने आप आपकी थकान गायब हो जाती है। और इस चोटी से आपको चारो ओर बहुत ही सुंदर दृश्य दिखाई देगा। यहां पर एक दिव्य सुरंग है जिसमे आज भी लोग सिक्के व अनाज डालते है। जिसके बारे में लोगो की अलग अलग किवदंतिया है। आदिवासी लोग कहते है वर्षो पहले सुल्या बाबा गरीब लोगों की मदद करता था उनको अनाज वर्तन व ओर भी समान देता था। उसके बाद यह लोग अपनी फसल कटने बेचने के बाद उस भंडार ग्रह में वापस लाकर जमा कर देते है। कुछ लोगो का ऐसा मानना है कि यहाँ पर सुख सम्रद्धि के लिये लोग वहां पर भेट चढ़ाते है।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Don`t copy text!