मकड़ाई समाचार हरदा। पत्नी ने कर दिया था तबादले से इनकार महाराणा प्रताप काॅलाेनी में खेत वाली माता मंदिर के सामने किराए के मकान में रहने वाले 35 साल के सतीश पिता सुरन बिंझाड़े ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मूल रुप से छिंदवाड़ा के रहने वाले बीटेक बेरोजगार सतीश पिता सुरन बिंझाड़े की दाे साल पहले 36 साल की रहटगांव की वनरक्षक समाेता तिलवारी निवासी आलमपुर से विवाह हुआ था। इसके बाद से ही दाेनाें में अनबन चल रही थी। बीती रात पत्नी काे वाट्सएप पर मैसेज भेजा। इसमें लिखा कि मैं जा रहा हूं, तुम अच्छे से रहना, किसी नाैकरी वाले से दूसरी शादी कर लेना। पुलिस काे एक पेज के दाेनाें और लिखे सुसाइड नाेट में पति-पत्नी के बीच झगड़े की बात लिखी मिली।
सतीश पत्नी का छिंदवाड़ा तबादला करवाना चाहता था,लेकिन पत्नी तैयार नहीं थी। इसी काे लेकर झगड़े हाेते हैं। इसी से परेशान हाेकर सतीश ने फांसी लगाकर जान दे दी। इधर, एफएसएल टीम का मृतक के परिजनाें ने 10 घंटे तक इंतजार किया। टीम के पहुंचने के बाद शव काे फंदे से उतारा और पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।
समाेता ने तलाक के लिए आवेदन भी दिया था,लेकिन बाद में दाेनाें एक साथ रहने लगे। एक दिन पहले समाेता ड्यूटी पर गई थी। रविवार सुबह करीब 7 बजे लाैटी ताे अंदर से दरवाजा बंद था। उसने डायल 100 काे सूचना दी। जैसे-तैसे दरवाजा खाेलकर डायल 100 की टीम अंदर पहुंची ताे सतीश फांसी के फंदे पर लटका मिला। उसके पास सुसाइड नाेट भी मिला है। इधर, मृतक सतीश के परिजन छिंदवाड़ा से पहुंच गए। लेकिन उन्होंने आत्महत्या के मामले काे लेकर शंका जताई। वे शव काे फंदे से उतारने के पहले एफएसएल जांच पर अड़ गए। महिला वन रक्षक समाेता ने कहा कि पति सतीश ने उसका मोबाइल नंबर साेशल मीडिया पर डाल दिया था। उसे लाेगाें के वीडियाे काॅल और अश्लील मैसेज आते थे। इससे परेशान हाेकर करीब दाे माह पहले थाने में शिकायत की थी।
