मकड़ाई समाचार बैतूल। जिले के भैंसदेही थाना क्षेत्र में ग्रामीणों पर भालू के हमले बढ़ते जा रहे हैं। रविवार को चार लोगों पर हमला कर गंभीर रूप से घायल करने की घटना के 24 घंटे बाद ही ग्राम चिखलाजोड़ी में सोमवार सुबह ग्रामीण भादू कोरकू पर भालू ने हमला कर दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक चिखलाजोडी निवासी भादू कोरकू सुबह अपने खेत पर था। इसी बीच वहां अचानक भालू पहुंच गया और उसने भादू पर हमला कर दिया। भादू ने संघर्ष कर किसी तरह खुद को बचाया। भालू ने नाखूनों से उसके चेहरे, हाथ और सिर पर नाखूनों से गंभीर चोट पहुंचाई। जैसे तैसे उसने खुद को बचाया । परिजनों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। इसके बाद वनकर्मी मौके पर पहुंचे और परिजनो के साथ उसे भैंसदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद लाए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
24 घण्टे में तीसरा हमला
भैंसदेही क्षेत्र में पिछले 24 घण्टे में भालू के हमले की तीसरी घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। रविवार को ग्राम सिहार और सिवनी गांव में चार लोगों पर भालू ने हमला कर दिया था। चारों को गंभीर रूप से घायल होने पर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
रात में पेड़ से उतरकर जंगल मे भागा भालू
रविवार को ग्राम सिवनी में तीन ग्रामीणों पर हमला करने के बाद भालू को जब खदेड़ा गया तो वह जंगल के पास आम के पेड़ पर चढ़कर बैठ गया था। बड़ी संख्या में ग्रामीणों और वन विभाग की टीम पेड़ के आसपास मौजूद रहे। रात में भालू पेड़ से उतरकर जंगल मे भाग गया।सुबह ग्रामीणों ने आसपास तलाश भी की लेकिन कहीं नजर नही आया।
पानी की कमी से रहवासी इलाके में आ रहे भालू
दक्षिण वन मंडल के भैंसदेही एसडीओ आशीष बंसोड़ ने बताया कि पानी की तलाश में कई बार वन्य जीव रहवासी इलाके में आ जाते हैं। एक और ग्रामीण पर भालू के हमले की जानकारी मिली है। वन कर्मियों को घायल का उपचार कराने के लिए भेजा गया है। आसपास के इलाके में तलाश प्रारंभ कराई गई है। ग्रामीणों को समझाइश दी गई है कि वे अकेले खेतों की ओर न जाएं। रात में घरों से बाहर न निकलें।
