मकड़ाई समाचार हरदा। हरदा विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही कांग्रेस के द्वारा राम नवमीं मनाने के बाद अब तपती धूप में सड़क पर घूम रहे मवेशियों की सेवा के लिए एनएसयूआई आगे आई है। और शहर के रेलवे स्टेशन के पास पशुओं के लिए पानी के लिए टंकी रखी गई है। संगठन के जिला उपाध्यक्ष मुजाहिद अली ने बताया कि जिला मुख्यालय पर सोमवार से एनएसयूआई द्वारा गो जल सेवा प्रारंभ की है। बढ़ती गर्मी को देखते हुए गो जल सेवा का स्थानीय रेलवे स्टेशन चौराहे हरदा पर शुभारंभ किया गया।
जिला उपाध्यक्ष हाजी मुजाहिद अली ने बताया कि चौराहे पर किसी भी प्रकार की पशुओं के लिए जल सेवा की व्यवस्था नहीं थी। यह एक बड़ी समस्या थी। जिसको देखते हुए एनएसयूआई ने प्याऊ स्थापित करने का निर्णय लिया। इस अवसर पर आदिल अली, एनएसयूआई जिला प्रवक्ता शुभम सुरमा, गणेश महोबिया, जितेंद्र दमाडे, दिलशाद खान,चेतन ठाकुर, सागर भदोरिया, सुरेंद्र राजपुत, अशोक कुमार, आदित्य राजपूत मौजूद रहे।
