हरदा : आदिवासी परधान समाज की बैठक में राम भरोस भलावी को चुना गया जिला अध्यक्ष, सभी तहसीलों में नियुक्त किए गए तहसील अध्यक्ष
मकड़ाई समाचार हरदा। आदिवासी परधान समाज के विकास, उत्थान व समाज को एक मंच पर लाने के उद्देश्य से शहर एक निजी होटल में बैठक आयोजित की गई। सर्व आदिवासी समाज हरदा के जिला संयोजक रमेश मसकोले की उपस्थिति व मार्गदर्शन में आदिवासी परधान समाज की कार्यकारणी का गठन किया गया।
बैठक में सर्व सम्मति से लिए गए निर्णय अनुसार राम भरोस भलावी खिरकिया को परधान समाज का जिलाध्यक्ष बनाया गया। वहीं कार्यकारी जिलाध्यक्ष तुलाराम धूर्बे बोरपानी, उपाध्यक्ष अधिवक्ता वीरेंद्र सिंह ठाकुर, सचिव राजेंद्र धूर्बे, कोषाध्यक्ष राकेश प्रधान, ब्लाक अध्यक्ष हरदा संजय परधान, ब्लाक अध्यक्ष टिमरनी नंदकिशोर भलावी दुधकच्छ, ब्लाक अध्यक्ष खिरकिया अनिल काबरे, तहसील अध्यक्ष सिराली लक्ष्मण कुमरे, तहसील अध्यक्ष रहटगांव वीरेंद्र धूर्बे बोरपानी को सर्व सम्मति से चुनाकर दायित्व सौंपे गए।
इस अवसर पर धनसिंह भलावी, कन्हैया उइके, कपिल परधान, रामगोपाल प्रधान, कामता प्रसाद, रितेश कुमरे, श्रीमती पूना परधान, अनिता धूर्बे, रुक्मणी, बृजमोहन प्रधान, अशोक मसकोले, मोहित उइके, हरिराम सल्लाम, रामलाल उइके, लक्षमण सिंह कुमरे, सौरभ उइके, अशोक मरकाम, प्रकाश कुमरे, नानक राम उइके सहित परधान समाज के अन्य बहुत लोग उपस्थित रहे।
