harda news : सुसाइड करने वाले सतीश की पत्नी बोली- पति कहता था तू मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं, नौकरी देखकर कर ली शादी
मकड़ाई समाचार हरदा। शहर के महाराणा प्रताप काॅलोनी में गत दिवस वनरक्षक के पति के आत्महत्या के मामले में एक नया मोड़ आया है। छिंदवाड़ा के रहने वाले मृतक सतीश और हरदा जिले की टिमरनी तहसील के ग्राम आलमपुर की रहने वाली समोता तिलवारी की शादी गत दो सालों पहले शादी डॉट कॉम के माध्यम से हुई थी। दोनों ने एक दूसरे को शादी डॉट कॉम से पसंद किया था।और परिजनों ने सामाजिक रीति-रिवाज से उनकी शादी करा दी थी। शादी के बाद से ही पति पत्नी के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर तनातनी चलती रहती थी। चूंकि मृतक सतीश बिझाड़े बीटेक करने के बाद भी बेरोजगार था। वहीं पत्नी समोता वन विभाग की रहटगांव रेंज के प्रोडक्शन में वनरक्षक के पद पर पदस्थ है।
रविवार को किराए के मकान में सतीश ने घर मे लगे पंखे पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सतीश ने सुसाइड करने के कुछ देर पहले पत्नी को वाट्सएप पर मैसेज कर कहा था कि मैं हमेशा के लिए जा रहा हूं। अच्छे से रहना एवं किसी नौकरी वाले से दूसरी शादी कर लेना। इतना लिखने के बाद सुसाइड नोट लिखकर सतीश ने अपनी जीवनलीला को खत्म कर लिया था।
रोज छोटी-छोटी बातों को लेकर टॉर्चर किया करता था
सतीश की पत्नी का कहना है कि उसका पति उसे रोज छोटी-छोटी बातों को लेकर टॉर्चर किया करता था। नौकरी पर जाने के दौरान साथी कर्मचारियों या अन्य लोगों से बात करने पर शंका किया करता था। जबकि हम दोनों ने एक-दूसरे को पसंद कर शादी की थी। समोता ने बताया कि उसका पति उसे यह कहता रहता था कि तू मुझसे उम्र में बड़ी है। तू मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं है। मैंने तो तेरी सरकारी नौकरी देखकर शादी की थी। वह कहता था कि मैं तो बीस साल की लड़की से शादी कर लेता।
रोज लोगों के फोन और अप कॉल आते थे
इतना ही नहीं सतीश ने काफी समय से कंचन महोबिया नाम से एक फर्जी आईडी बनाई। जिससे वह पुरुषों से अश्लील बातें करता था। वहीं लोगों को मेरे मोबाइल नंबर भी दे दिए थे। जिससे मेरे पास रोज लोगों के फोन और अप कॉल आते थे जिससे में काफी परेशान थी।
